‘सत्यप्रेम की कथा’ से कियारा और कार्तिक का सीन हुआ लीक

साजिद नाडियाडवाला और नमः पिक्चर्स के अंतर्गत बन रही फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में दर्शकों को फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में उनके पसंदीदा कपल कियारा अडवाणी और कार्तिक आर्यन दोबारा एक साथ देखने को मिलेंगे. पिछले साल ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त बिज़नेस किया था, जिससे कार्तिक वापस से फिल्म इंडस्ट्री में एक बैंकेबल स्टार के रूप में पुनर्स्थापित हुए.
अब ट्विटर पर ग्लैमर फ़्लैश एंटरटेनमेंट के हैंडल से सत्यप्रेम की कथा के सेट से एक वीडियो बुधवार को पोस्ट किया गया है, जो फिल्म का ही एक सीन जान पड़ता है. इसमें कार्तिक और कियारा दूल्हा और दुल्हन के भेष में सात फेरे लेते नजर आ रहे हैं. लेकिन वह खुश नहीं बल्कि उदास दिख रहे हैं. यह लीक्ड वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. फिल्म के निर्देशक समीर विध्वंस हैं.
कार्तिक के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो आखिरी बार वह रोहित धवन की ‘शहज़ादा’ में फिल्म ‘लुका छुपी’ में अपनी को-एक्ट्रेस कृति सैनन के साथ नज़र आये थे. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से ठंडा जवाब मिला था. वही कियारा आडवाणी पिछले बार धर्मा प्रोडक्शन्स की ‘गोविंदा मेरा नाम’ है में विकी कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आई थी. फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी और लोगों को बहुत अच्छी लगी.
कार्तिक सत्यप्रेम की कथा के बाद अब अनुराग बासु की ‘आशिक़ी 3’ और अनीज़ बज़्मी की ‘भूल भुलैया 3’ में काम करेंगे. वही कियारा आडवाणी राम चरण के साथ निर्देशक शंकर की ‘गेम चेंजर’ में दिखाई देंगी. खबरें हैं कि कियारा के पति और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा दोनों करण जौहर के साथ 3 फ़िल्म डील साइन कर चुके हैं, जो आलिया भट्ट और वरुण धवन की ‘बद्रीनाथ’ जैसी फ्रैंचाइज़ी होगी.

‘सत्यप्रेम की कथा’ से कियारा और कार्तिक का सीन हुआ लीक