Sunday , 2 April 2023

दिल्ली AIIMS में भर्ती हुए लालू प्रसाद, तेजस्वी बोले- जरूरत पड़ी तो पिताजी को विदेश भी लेकर जाएंगे

पटना :राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद बेहतर चिकित्सा के लिए बुधवार की रात दिल्ली चले गए. स्पेशल डॉक्टरों की टीम के साथ एयर एम्बुलेंस से वे दिल्ली एम्स पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद को रात करीब साढ़े नौ बजे दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. इस बीच लालू के छोटे बेटे  तेजस्वी प्रसाद ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो पिताजी को बेहतर इलाज के लिए विदेश भी लेकर जाएंगे.

एयर एम्बुलेंस में लालू के साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती और बड़े पुत्र तेजप्रताप भी थे. इसके पहले दिन में ही उनकी पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पुत्र तेजस्वी यादव और पुत्रवधू राजश्री सेवा विमान से दिल्ली पहुंचे.

बत दें कि बीमार लालू प्रसाद को मंगलवार रात से ही दिल्ली ले जाने की तैयारी हो रही थी. लालू परिवार ने इस संबंध में अपने डॉक्टर से बात की, फिर पारस अस्पताल प्रबंधन से बात की. अस्पताल प्रबंधन से हरी झंडी मिलने के बाद वे दिल्ली ले जाने की तैयारी में जुट गए.

दिल्ली AIIMS में भर्ती हुए लालू प्रसाद, तेजस्वी बोले- जरूरत पड़ी तो पिताजी को विदेश भी लेकर जाएंगे