
उत्तर प्रदेश, बस्ती:– प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, माडल कॅरियर सेन्टर बस्ती द्वारा कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गाँधीनगर, निकट स्काउट भवन बस्ती के पीछे दिनांक 05 नवम्बर 2022 को वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जायेंगा. उक्त जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने दी है.
उन्होने बताया कि रोजगार मेला में कम्पनियों के एच०आर० उपस्थित रहकर साक्षात्कार/शारीरिक परीक्षण के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेंगे. उन्होने बताया कि शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, आई०टी०आई० पास से लेकर स्नातक तक है तथा आयुसीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. रोजगार मेले में इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, 02 फोटो एवं बायोडाटा के साथ पूर्वान्ह 10.00 बजे से निर्धारित तिथि व स्थान पर निःशुल्क सम्मिलित हो सकते है. इसमे प्रतिभाग करने वाले जाबसीकर (अभ्यर्थी) सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है.
बस्ती में दिनांक 05 नवम्बर 2022 को वृहद रोजगार मेला का आयोजन.