नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आबकारी नीति में घोटाला जैसा शर्मनाक काम करके जेल गया व्यक्ति जेल से सरकार चलाना चाहता है. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि श्री केजरीवाल में नैतिकता नाम की चीज नहीं है. वह पहले एनजीओ बना कर फिर राजनीति में केवल जेबें भरने आए थे. उन्होंने एक भ्रष्ट सरकार चलायी है और यही कारण है उनके तमाम मंत्री, सांसद और यहां तक की वह स्वयं जेल में हैं.
श्री केजरीवाल दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित तौर पर गड़बड़ी में धन के लेन देन के आरोप में 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं. रविवार को उनके सहयोगियों की ओर से उनका एक कथित पत्र जारी किया गया जिसमें उन्होंने दिल्ली में पानी और सीवर की व्यवस्था में सुधार के लिए काम करने को कहा है .
श्री ठाकुर ने कहा, कि ‘आप’प्रमुख पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की बात करते थे, नैतिकता की बात करते थे पर अनैतिक कार्य में लग गए. उनमें नैतिकता दूर दूर तक नहीं है. उन्होंने कहा कि आबकारी नीति में घोटाला जैसे शर्मनाक काम कर के जेल गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब जेल से सरकार चलाना चाहते हैं.
श्री ठाकुर ने कहा कि देश की जनता, उनका असली चेहरा, उनकी भ्रष्ट सोच पहचान चुकी है. वह केवल पैसा कमाने, जेब भरने राजनीति में आए थे. जब एनजीओ बनाकर जेबें भरने से दिल नहीं भरा तो, सरकार में आकर भ्रष्टाचार में लग गए. श्री ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में एक के बाद एक उनकी सरकार के कई मंत्री, सांसद, उप मुख्यमंत्री और खुद मुख्यमंत्री जेल में हैं. ऐसे में यह सोचने की बात है कि श्री केजरीवाल किस तरह की सरकार चलाते होंगे. दिल्ली की जनता ठगी महसूस कर रही है, ठगी करने वाले जेल से सरकार चला रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राजनीति में सबसे बड़ी बात होती है नैतिकता, पर जिसने नैतिकता ही बेच दी हो, अनैतिक कार्य में संलिप्त हो, भ्रष्टाचार के दलदल में जो डूबे हों,जिनका चेहरा काले कारनामों से काला हो गया हो उनसे आप नैतिकता की क्या उम्मीद करते हैं.दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ता श्री केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.