
- मुख्यमंत्री ने शहरी विकास विभाग अपने पास रखा, गृह एवं वित्त विभाग देवेन्द्र फडणवीस को
मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कैबिनेट में विभागों का बंटवारा कर दिया है. उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गृह और वित्त विभाग दिया गया है. वहीं, शहरी विकास विभाग मुख्यमंत्री शिंदे ने अपने पास रखा है. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के 39 दिन बाद मंगलवार यानी 9 अगस्त को कुल 18 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी. 50-50 फॉर्मूले के तहत भाजपा और शिंदे गुट से 9-9 विधायकों को मंत्री बनाया गया था. अब इन्हीं के बीच विभागों का बंटवारा किया गया है.
शिंदे की नई टीम में सभी मंत्री करोड़पति हैं. सबसे अमीर मालाबार हिल्स से भाजपा विधायक मंगल प्रभात लोढा हैं. सबसे कम यानी 2 करोड़ की प्रॉपर्टी पैठण सीट से विधायक संदीपन भुमरे के पास है. कैबिनेट में 12 ऐसे मंत्री हैं, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से कुछ पर गंभीर धाराएं भी लगी हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक मुख्यमंत्री शिंदे पर 18 और उप मुख्यमंत्री पर 4 क्रिमिनल केस दर्ज हैं.
नई कैबिनेट में एक मंत्री 10वीं और 5 बारहवीं पास हैं. इनके अलावा एक इंजीनियर, 7 ग्रेजुएट, 2 पोस्ट ग्रेजुएट और एक डॉक्टरेट की उपाधि ले चुके हैं. बीजेपी के विधायक सुरेश खाडे सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं. सीएम शिंदे भी 10वीं पास हैं और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ग्रेजुएशन किया है. मंत्री मंगल प्रभात लोढा पेशे से बिल्डर हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास 441 करोड़ रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति है. इनमें से 252 करोड़ रुपए से अधिक की चल संपत्ति और करीब 189 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है. 14 लाख रुपए की जगुआर कार, बॉन्ड और शेयर में अन्य निवेश हैं. लोढा के पास दक्षिण मुंबई में पांच फ्लैट हैं. राजस्थान में एक प्लॉट और उनकी पत्नी के पास मालाबार हिल्स इलाके में एक मकान है. हलफनामे के मुताबिक लोढ़ा पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. वे छह बार विधायक रहे हैं.
महाराष्ट्र के सीएम शिन्दे ने किया विभागों का बंटवारा