Friday , 24 March 2023

बस 2-3 दिन ही चलेगी महाराष्‍ट्र की उद्धव ठाकरे सरकारः राव साहेब दानवे

मुंबई. महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच महाराष्ट्र भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रहे तथा वर्तमान में केंद्रीय मंत्री राव साहब दानवे का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (MVA) की सरकार ‘दो-तीन दिन’ तक ही चलेगी. गठबंधन में शामिल शिवसेना के विधायकों ने विद्रोह किया हुआ है. राज्य सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से मंत्री राजेश टोपे की मौजूदगी में एक समारोह के दौरान दानवे ने यह बात कही. उन्‍होंने कहा कि एमवीए को बाकी विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए क्योंकि हम केवल दो- तीन दिन के लिए ही विपक्ष में हैं. दरअसल एमवीए गठबंधन में शिवसेना के अलावा एनसीपी और कांग्रेस भी शामिल है.
केंद्रीय रेलवे, कोयला और खान राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा कि समय निकल रहा रहा है. यह सरकार दो- तीन दिन चलेगी. इस बगावत से भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. शिवसेना के बागियों की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से नाराजगी है. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट के बीजेपी में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर दानवे ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और अगर कोई प्रस्ताव आता है तो वरिष्ठ नेतृत्व फैसला करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की कोई संभावना नहीं है.

बस 2-3 दिन ही चलेगी महाराष्‍ट्र की उद्धव ठाकरे सरकारः राव साहेब दानवे