Sunday , 2 April 2023

मैनपुरी लोकसभा उप चुनावः डिम्पल यादव का जद (यू) का समर्थन

नयी दिल्ली. जनता दल (यूनाइटेड) ने उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोक-सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप-चुनाव में समाजवादी जनता पार्टी की उम्मीदावार डिंपल यादव का समर्थन करने की घोषणा की है. जनता दल (यू) के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि “पार्टी के सर्वमान्य नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता की मुहिम की मजबूती के लिए” मैनपुरी सीट पर सपा उम्मीदवार श्रीमती डिंपल यादव का समर्थन करने का यह निर्णय लिया है.”
पार्टी ने मैनपुरी के मतदाताओं और जद (यू) कार्यकर्ताओं को वहां लोकसभा हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का साथ देने और भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करने की अपील की है.
गौरतलब है कि सपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी लोक-सभा सीट के उप चुनाव में भाजपा ने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरएस शाक्य को उतारा है. श्री शाक्य सपा के प्रमुख और श्रीमती डिंपल यादव के पति एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा श्री शिवपाल यावद के करीबी बताए जाते हैं. चाचा भतीजा के बीच इस समय दूरियां बढ़ गयी हैं. इस सीट पर मतदान पांच दिसंबर को होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगा.

मैनपुरी लोकसभा उप चुनावः डिम्पल यादव का जद (यू) का समर्थन