Sunday , 2 April 2023

विजय चौक के पास धरने पर बैठे राहुल; केसी वेणुगोपाल समेत कई सांसद हिरासत में

नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED की दूसरे दिन की पूछताछ करीब 1 घंटे से जारी है. वहीं पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस पूरे देश में सत्याग्रह कर रही है. पार्टी सांसदों के साथ राहुल गांधी विजय चौक के पास धरने पर बैठ गए हैं. वहीं दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत कई सांसदों को हिरासत में ले लिया है.

कांग्रेस के सभी सांसद पार्लियामेंट से राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च करते हुए जा रहे थे, जिसे दिल्ली पुलिस ने रोक दिया है. सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में इससे पहले 21 जुलाई को पूछताछ हो चुकी है.

कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस कांग्रेस के बड़े नेताओं को राजघाट भी नहीं जाने दे रही है. हमें प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है. हालांकि, दफ्तर के बाहर महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध में काले गुब्बारे उड़ाए.

सोनिया से पूछताछ के 2 बड़े अपडेट्स…

  • राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के इशारे पर कांग्रेस को प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है. हम डरने वाले नहीं हैं.
  • कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबलों के जवानों की तैनाती की गई है. संसद सत्र चलने की वजह से प्रदर्शन करने पर रोक मुख्यालय के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है.

विजय चौक के पास धरने पर बैठे राहुल; केसी वेणुगोपाल समेत कई सांसद हिरासत में