
लखनऊ. यूपी की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल पर निशाना साधते हुए बसपा सुप्रीमो मायवती ने इसे निऱाशाजनक बताया है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने 100 दिन के कार्यकाल का काफी जश्न मना लिया किन्तु गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि की ज्वलन्त समस्याओं को दूर करने, कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने आदि में फेल साबित हुई है.
बसपा नेता ने ट्वीट कर कहा, “यूपी भाजपा सरकार ने 100 दिन के कार्यकाल का काफी जश्न मना लिया किन्तु गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि की ज्वलन्त समस्याओं को दूर करने, कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने, सभी जाति व धर्मों में आपसी भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द पैदा करने के मामले में इनका कार्यकाल उदासीन व अति-निराशाजनक है.”
यूपी भाजपा सरकार ने 100 दिन के कार्यकाल का काफी जश्न मना लिया किन्तु गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि की ज्वलन्त समस्याओं को दूर करने, कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने, सभी जाति व धर्माें में आपसी भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द पैदा करने के मामले में इनका कार्यकाल उदासीन व अति-निराशाजनक.
— Mayawati (@Mayawati) July 5, 2022
इधर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी योगी आदित्यनाथ के 100 दिन पर कटाक्ष एक फोटो टैग करते हुए किया है. उन्होंने कचरा, यातायात एवं बैठी गाय की फोटो लगाकर लिखा है “100 दिन की भाजपा सरकार उप्र हुआ गोरखधंधे से बरबाद”.
100 दिन की भाजपा सरकार
उप्र हुआ गोरखधंधे से बरबाद pic.twitter.com/KCGMh2VpoI— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 4, 2022
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को अपने दूसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों में किए गए कार्यों का ‘रिपोर्ट कार्ड’ पेश किया था.
100 दिन की योगी सरकार पर मायावती-अखिलेश का तंज