Friday , 24 March 2023

माइनर ओटी इंचार्ज आदित्य उपाध्याय एवम् बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सरफराज खान की सूझ-बूझ से दूसरी बार बची बच्चे की जान

बस्ती (उत्तर प्रदेश)|  जिला चिकित्सालय बस्ती ओपीडी ब्लॉक के माइनर ओटी मे ओटी इंचार्ज आदित्य उपाध्याय के अगुवाई में डॉक्टर सरफराज खान बाल रोग विशेषज्ञ के द्वारा एक बच्चा अनंत मिश्रा पिता पंकज कुमार निवासी हर्रैया के गले में अटके सिक्के को फोलिस के द्वारा निकालकर बच्चे की जान बचाई गयी
दोपहर तकरीबन 1 बजे जिला अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक के माइनर ओटी मे एक युवक अपने बच्चे को लेकर आता है जिसके गले मे सिक्का अटकने के कारण हालत बहुत गंभीर था उसे सास लेने मे और निगलने मे काफी परेशानी हो रही थी बच्चे की इस परिस्थिति को देखते हुए ओटी इंचार्ज आदित्य उपाध्याय और डाक्टर सरफराज खान ने तत्काल सिक्के को निकालने का फैसला लिया गया और फॉलिस के द्वारा सिक्के को सफलता पूर्वक बाहर निकलने मे सफल रहे जिससे बच्चे की जान बच सकी| डॉक्टर के इस कार्य को देख लोगो ने खूब प्रसंशा की|
ओपीडी ब्लॉक में बने माइनर ओटी से रोज अधिक से अधिक संख्या मे मरीज लाभान्वित हो रहे हैं इससे ये पता चलता है की आदित्य उपाध्याय माइनर ओटी इंचार्ज की अगुवाई में माइनर ओटी का संचालन बहुत ही अच्छे तरीके से हो रहा है जो कि जिले में अब चर्चा का विषय बना हुआ है.

माइनर ओटी इंचार्ज आदित्य उपाध्याय एवम् बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सरफराज खान की सूझ-बूझ से दूसरी बार बची बच्चे की जान