Sunday , 2 April 2023
वसई में हुआ मिशन उत्थान का आगाज एवं तप अनुमोदना

वसई में हुआ मिशन उत्थान का आगाज एवं तप अनुमोदना

वसई. साध्वी प्रज्ञाश्री जी आदि ठाणा ४ के पावन सानिध्य में तेरापंथ भवन वसई में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मुंबई के तत्वावधान में उत्थान के वृहद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. उत्थान के कार्यक्रम की शुरुवात नवकार महामंत्र के उच्चारण से हुई तथा उसके बाद तेरापंथ सभा, वसई के अध्यक्ष प्रकाश जी संचेती ने सभी पधारे हुए धर्म प्रेमी भाइयों बहनों का स्वागत किया. स्वागत के पश्चात तेरापंथ युवक परिषद के युवा साथियों एवं कन्या मंडल की कन्याओं के द्वारा मंगलाचरण की साझा प्रस्तुति दी गई.
उत्थान फैसिलिटेटर श्रीमती अरुणा जी चोरडिया ने उत्थान के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए तथा उन्होंने वंदना, गोचरी , रास्ते की सेवा इत्यादि के ऊपर विस्तृत जानकारी प्रदान की. गोचरी के वक्त सावधानी क्या क्या रखनी चाहिए, वंदना कैसे करनी चाहिये ये सब हमें व्यवहारिक रूप से ज्ञानशाला विद्यार्थी के माध्यम से सिखाया एवं सभी सवालों का समाधान भी दिया. तेरापंथ किशोर मंडल ने नव युवकों में कैसे नव शक्ति का संचार हो एवं कैसे उनका उत्थान हो इस संबंध में बहुत ही सुंदर नाट्य प्रस्तुति दी.
सभी साध्वी श्री जी ने भी उत्थान के संबंध में अपना मंगल उद्बोधन दिया. सर्वप्रथम प्रतीक प्रभा जी ने वंदना विधि के बारे में विस्तार से बताया तथा वंदना विधि के फायदों को भी समझाया. साध्वी सरल प्रभा जी ने वाणी संयम के बारे में अपने विचार व्यक्त किए तथा उन्होंने कहानी के माध्यम से बड़े ही रोचक तरीके से हमारी वाणी व्यवहार को समझाया.
साध्वी विनय प्रभाजी ने गोचरी एवं विहार से संबंधित दिशानिर्देशों एवं नियमों की व्याख्या की. तत्पश्चात साध्वी श्री प्रज्ञाश्री जी ने श्रावक समाज को सम्यक्त्व के द्वारा देव, गुरू और धर्म की पहचान के विषय पर सम्पूर्ण जानकारी दी तथा उन्होंने उत्थान के सभी विषयों को समाहित कर विस्तृत उद्बोधन दिया. आपके सरल व प्रभावी शब्दों में दिए गए प्रेरणा पाथेय से पूरा समाज कृतार्थ हो गया. 
कार्यक्रम के दौरान विरार से पधारे विमला जी डांगी के कंठी तप का तप अभिनंदन तेरापंथ समाज, वसई, विरार एवं साध्वी श्री जी के द्वारा किया गया. परिवारिक जनों के साथ ही कन्या मंडल वसई ने भी तप अभिनंदन में अपनी प्रस्तुति दी. तत्पश्चात साध्वी प्रज्ञा श्री जी ने साध्वी प्रमुखा श्री जी के तपस्या निमित्त संदेश का वाचन किया. उत्थान के कार्यक्रम में वसई, नालासोपारा , विरार एवं मीरा रोड के पदाधिकारी एवं श्रावक उपस्थित रहे.
मुंबई कन्या मंडल की संयोजिका किंजल जी संचेती एवं तेरापंथ युवक परिषद वसई के अध्यक्ष कमलेश जी लोढा ने अपने मन के भाव व्यक्त किये. पधारे हुए सभी अतिथियों, पदाधिकारियों एवं श्रावक श्राविकाओं का आभार तेयुप मंत्री चंद्रदीप जी संचेती ने किया एवं मंच का सफल संचालन हितेंद्र जी सामोता के द्वारा किया गया.

वसई में हुआ मिशन उत्थान का आगाज एवं तप अनुमोदना