
उत्तर प्रदेश, बस्ती:- जिलाधिकारी के गोपनीय कार्यालय का पत्र लिक होने की वजह से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. आपको बता दें कि कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र 308 के वर्तमान विधायक कविंद्र चौधरी ने गौर ब्लाक के 31 ग्राम पंचायतों में संचालित मनरेगा कार्य के अनुपात के विचलन का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की है.
कविन्द्र चौधरी विधायक 308 कप्तानगंज ने जिलाधिकारी से पत्र दिनांक 07.09.2022 के छायाप्रति संलग्न का सन्दर्भ ग्रहण करने को कहते हुए बताते हैं की विधायक द्वारा अवगत कराया गया है कि विकास खण्ड गौर में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तगत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 46 ग्राम पंचायतों को संलग्न चार्ट के अनुसार श्रमांश पर 774.89 लाख रू ० तथा सामग्री अंश पर 712.39 लाख कुल 1487.28 लाख का भुगतान किया गया है , इस सामग्री अंश पर 47.90 प्रतिशत का भुगतान कर दिया गया, जबकि मनरेगा गाइड लाइन के अनुसार 40% से ज्यादा भुगतान नहीं किया जा सकता, जो मनरेगा गाईड लाईन ( 60:40) अनुपात के अनुसार समानुपातिक नहीं है. खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी ( मनरेगा ) गौर द्वारा स्वीकृति में बड़ी ग्राम पंचायतों में मनरेगा गाईड लाइन का पालन नहीं किया गया है एवं खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी , गौर द्वारा प्रकरण से परिचित होने के बावजूद कोई संज्ञान न लेने का भी आरोप लगाया है. कविंद्र चौधरी ने खंड विकास अधिकारी और सम्मिलित अधिकारियों की गहनतम जांच करते हुए कठोरतम कार्रवाई की मांग की है.
विधायक कविंद्र चौधरी ने खंड विकास अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी(मनरेगा) पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, जांच की मांग.