नयी दिल्ली/काहिरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मिस्र मंत्रिमंडल की भारतीय इकाई के साथ बैठक की. इस अवसर पर मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबौली सात कैबिनेट मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उपस्थित थे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा कि चर्चा अन्य मुद्दों के अलावा व्यापार और निवेश, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन और फार्मा सहित कई क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने पर केंद्रित थी.