सिंघानिया लॉ कॉलेज में हुआ मूट कोर्ट का आयोजन

उदयपुर.

सिंघानिया लॉ कॉलेज में मूट कोर्ट का आयोजन शनिवार को किया गया.

संस्था के प्रबंधन संचालक डॉ. अशोक आचार्य ने बताया कि कॉलेज में मूट कोर्ट का प्रायोगिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

कार्यक्रम में उच्चतम न्यायालय द्वारा जोसेफ शाईन बनाम भारत संघ वाद के तथ्यों पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने मूट कोर्ट की. जिसमें संवैधानिक पीठ में न्यायमूर्ति की भूमिका खुशबू, रूबिना, काजल, सेजल, गजाला, सोनिया और भाविका द्वारा अदा की गयी याचिका कर्ता अधिवक्ता के रूप में चित्रा, अंकित और राकेश तथा विपक्षी अधिवक्ता के रूप में गजेन्द्र, इशरत और श्रवण ने भूमिका अदा की.

मूट कार्ट कार्यक्रम में एक काल्पनिक तथ्यों पर आधारित केस पर विचारण किया गया, जिसमें मुख्य भूमिका के रूप में पीयुष, उमेश और हर्ष आदि ने निभाई. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भूपेन्द्र कुमावत ने बताया कि मूट कोर्ट का आयोजन विधि विद्यार्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक है जिससे विधि विद्यार्थियों को कोर्ट की कार्यवाही को व्यवहारिक रूप से अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होता है.