Tuesday , 28 March 2023

मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर, आईसीयू में किया गया शिफ्ट

गुरुग्राम. देश के पूर्व रक्षमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की रविवार को तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के ICU में शिफ्ट किया गया है. मुलायम सिंह यादव कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.
मुलायम सिंह यादव को फिलहाल मेदांता हॉस्पिटल के ICU-5 में शिफ्ट कराया गया है, जहां उनका इलाज डॉक्टर सुशीला कटारिया के देखरेख में चल रहा है. पिछले काफी समय से मुलायम सिंह का स्वास्थ्य खराब है. मुलायम सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी मिलने के बाद अखिलेश यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. साथ ही शिवपाल सिंह यादव भी मेदांता अस्पताल पहुंच रहे हैं. दरअसल, मुलायम सिंह यादव कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती हैं, उन्हें रूम से ICU में शिफ्ट किया गया है.

मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर, आईसीयू में किया गया शिफ्ट