Tuesday , 21 March 2023

मुंबई प्रीमियर लीग 2.0 का आगाज 

मुंबई. मुंबई प्रीमियर लीग 1.0 ( टर्फ बॉक्स क्रिकेट टुर्नामेंट) के सफल आयोजन के बाद आ रहा है दुसरा ऐडिशन ४ और ५ मार्च को अंधेरी स्पोर्ट्स क्लब में . मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, मीरा-भायंदर, वसई एवं विरार से लगभग ३२ टीमों ने इस लीग में अपना रजिस्ट्रेशन किया है . सभी टीमों के मालिक एवं कप्तान की एक टीम मीटिंग का भी आयोजन किया गया है . प्रतिस्पर्धा एवं जोश से भरपुर टीमें कप जीतने की तैयारी मे लगी हुई है . क्रिश मेटल कप के नाम से मुंबई प्रीमियर लीग 2.0 को आधिकारीक नाम दिया गया है . मुख्य प्रायोजक के रुप में रोशनलाजी शांतीलालजी राजेन्द्रजी सन्नी रचित कोठारी – विले पार्ले (गजपुर) ने अपना सहयोग प्रदान किया है . क्रिश मेटल कप को सुपर पावर दिया है लिबोर्ड ब्रोकरेज सर्विसेज़- डॉ वंदना ललित डांगी (जुहु) . मीडिया पार्टनर के रुप मे चंदन प्लाय ऐजेन्सी कुर्ला – गौत्तम डागा, पंकज बोलीया ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है . टी- शर्ट प्रायोजक नाईस इंश्योरेंस- चिराग गणपतलाल डागलिया ने तपतपाती गर्मी से बचने के लिये अपना सहयोग प्रदान किया है . मेडल एवं शानदार चमचमाती ट्रॉफ़ी के प्रायोजक बने शाइन शिल्पी Gold | Platinum ज्वेलेरी, कमल-रजनीश-प्रमोद मेहता . अपनी त्वचा का रखें ख़्याल कम्फ़र्टेबल कैप पहनकर . कैप प्रायोजक एवं टॉस का बॉस सहयोगी बने ओम शिल्पी ज्वेलर्स-अंधेरी लोखंडवाला, किशन प्रवीण उदयलाल धाकड . सटीक चौक्के -गगनचुंबी छक्के के सहायक बने Vie 92 ज्वेलेरी श्रेनिक -प्रमोद परमार .

घर बैठे रोमांचक मैचेस का लाइव यूट्यूब प्रसारण का मज़ा लिजिये मोकअप स्लाइडिंग विंडोज ( धर्मश-जय दुगड, दह्सर) के सौजन्य से . खुबसुरत एवं महत्वपूर्ण लम्हों को क़ैद करेंगे अपने कैमरे में मार्कऔरा फ़ोटोग्राफ़ी इवंटस, मीनाक्षी जुगराज बोहरा .मुंबई प्रीमियर लीग 2.0 क्रिश मेटल कप पावर्ड बॉय लिबोर्ड ब्रोकरेज सर्विसेज़ का ऐतिहासिक आयोजन जैन युवा ग्रुप द्वारा किया जा रहा है . पुरी टीम कप के सफल आयोजन की तैयारियों मे लगी हुई है .

मुंबई प्रीमियर लीग 2.0 का आगाज