
मुंबई . मालवणी पुलिस ने एक 37 वर्षीय प्रेमी को देर रात कांदिवली इलाके से जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है. इस व्यक्ति पर इल्जाम है कि इसने मालवणी के अक्सा बीच पर स्थित एक लॉज में अपनी 47 वर्षीय प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या की और फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी की पहचान अमित भुवद के रूप में की है. पुलिस के अनुसार आरोपी और महिला के बीच लॉज में किसी बात को लेकर बहस हुई थी. इसी बहस में बढ़े विवाद में आरोपी ने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी थी.
डिप्टी पुलिस कमिश्नर विशाल ठाकुर ने बताया कि मालवणी पुलिस को अक्सा बीच पर स्थित गोल्डन नेस्ट लॉज के कर्मचारियों ने फोन कर बताया कि होटल में एक व्यक्ति के साथ रह रही 47 वर्षीय महिला बेहोशी की हालत में मिली है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस तफ्तीश में पता चला की महिला की हत्या गला घोंटकर की गई है. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने लॉज में लगे सीसीटीवी फुटेज और आरोपी के आधार कार्ड से उसकी पहचान करते हुए उसे कांदिवली पश्चिम के महावीर नगर इलाके से गिरफ्तार किया.
अक्सा बीच के में विवाहित प्रेमिका की हत्या , आरोपी प्रेमी कांदिवली से अरेस्ट