Friday , 24 March 2023

अयोध्या, काशी, मथुरा की तर्ज पर विकसित होगा नैमिषारण्य… ऋषियों की तपोस्थली पर शुरू हो सकती है हेलीपोर्ट सेवा।

मुख्यमंत्री योगी. ने कहा कि नैमिषधाम में दक्षिण भारत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में लखनऊ-नैमिषधाम हेलीपोर्ट सेवा शुरू करने पर विचार किया जाए. साथ ही पीपीपी मोड पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन भी कराया जाए. पर्यटन विभाग द्वारा नैमिषधाम के लिए सुविधाजनक पर्यटन पैकेज तैयार किए जाएं. मिश्रिख नगर पालिका परिषद के सीमा विस्तार की कार्ययोजना तैयार की जाए.
योगी आदित्यनाथ जी ने पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में विकास के लिए उत्तर प्रदेश में असीमित सम्भावनाएं हैं. कैरियर के बेहतरीन अवसरों के कारण इस क्षेत्र में युवाओं की रुचि बहुत है. इसके दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा जनपद गोरखपुर में 6 एकड़ के विशाल परिसर में स्टेट होटल प्रबंधन संस्थान की स्थापना कराए जाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही मथुरा, अयोध्या और वाराणसी की तर्ज पर नैमिषारण्य के विकास की तैयारी है.
मुख्यमंत्री योगी कहा कि गौरव संग्रहालय में गोरखपुर का इतिहास, आजादी की लड़ाई में गोरखपुर का योगदान, गोरखपुर के विकास में नाथ पंथ की भूमिका, गोरखनाथ मंदिर का खिचड़ी मेला, गोरखपुर और आस-पास के क्षेत्र के प्रमुख त्योहार और उन्हें मनाने की विशिष्ट परंपरा, गोरखपुर का समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास, प्राचीन धरोहर, क्षेत्रीय कलाकृतियां आदि की जानकारी प्रदर्शनी और डिजिटल दोनों माध्यमों से दी जाए. गोरखपुर का गौरव दिखाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग किया जाए. संग्रहालय में एक लघु प्रेक्षागृह, योग व ध्यान कक्ष, कैफेटेरिया, डारमेट्री, कॉन्फ्रेंस हाल, पार्किंग, सोविनियर शॉप का विकास भी कराया जाए.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 88,000 ऋषियों की तपोस्थली मिषारण्य के समग्र विकास के लिए सरकार संकल्पित है. यह हमारे वैदिक मंथन का अहम केंद्र है. इस पवित्र आध्यात्मिक क्षेत्र को श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा की दृष्टि से विकसित किया जाए. यहां के सभी कुण्डों में सभी माह स्वच्छ जल की उपलब्धता रहे. चक्रतीर्थ के जीर्णोद्धार की जरूरत है. दधीचि कुण्ड की ओर का मार्ग अभी संकरा है.
मां ललिता देवी मंदिर का सुंदरीकरण कराया जाए. नैमिषधाम के 5, 14 और 84 कोसी परिक्रमा पथ का विकास किया जाए. पर्यटन विकास और सुंदरीकरण के कार्यों के लिए आवश्यकतानुसार भूमि अधिग्रहण भी किया जाए. यहां पर सुविधाजनक यात्री निवास, प्रकाश तथा पार्किंग की बेहतर सुविधा दी जाए. साथ ही, सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाए. उन्होंने निर्देशित किया कि नैमिषधाम में पर्यटन विकास के लिए पर्यटन, नगर विकास, पीडब्ल्यूडी तथा सिंचाई विभाग मिलकर पर्यटन विकास की ठोस कार्ययोजना तैयार करें.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नैमिषधाम में दक्षिण भारत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में लखनऊ-नैमिषधाम हेलीपोर्ट सेवा शुरू करने पर विचार किया जाए. साथ ही पीपीपी मोड पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन भी कराया जाए. पर्यटन विभाग द्वारा नैमिषधाम के लिए सुविधाजनक पर्यटन पैकेज तैयार किए जाएं. मिश्रिख नगर पालिका परिषद के सीमा विस्तार की कार्ययोजना तैयार की जाए.
सीएम ने कहा कि जनपद अमेठी में बाबा गोरखनाथ की तपोस्थली और उनके अनन्य भक्त मलिक मोहम्मद जायसी की जन्मभूमि जायस का सौंदर्यीकरण और पर्यटन विकास किया जाना आवश्यक है. यहां बाबा बैठक क्षेत्र जन आस्था का केंद्र है. यहां मीठे पानी का अति प्राचीन कुआं है. इन सबका संरक्षण किया जाए. यह पुण्य भूमि आध्यात्मिक शांति के अपूर्व परिसर के रूप में विकसित किया जाए. तपोस्थली के निकट के ताल को अमृत सरोवर के रूप में संरक्षित करते हुए ताल के चारों ओर मनोरंजन का आकर्षक केंद्र बनाया जाए. जायस में पर्यटकों की सुविधाओं और जरूरतों के दृष्टिगत सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं.
योगी ने कहा कि जनपद प्रयागराज में गंगा नदी पर ओल्ड कर्जन ब्रिज को गंगा गैलरी/हेरिटेज पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए. यहां भारत की नदी संस्कृति पर आधारित नदी संग्रहालय का विकास तथा पुल की रेलिंग को ऊंचा किया जाए. यह आकर्षण के बड़ा केंद्र बन सकता है. इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत किया जाए.

अयोध्या, काशी, मथुरा की तर्ज पर विकसित होगा नैमिषारण्य… ऋषियों की तपोस्थली पर शुरू हो सकती है हेलीपोर्ट सेवा.