Tuesday , 28 March 2023
भाजपा के ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के लिए चीन से आयात किए गए तिरंगे झंडे : नाना पटोले

भाजपा के ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के लिए चीन से आयात किए गए तिरंगे झंडे : नाना पटोले

  • बुलढाणा जिले में नाना पटोले और धुले में बालासाहेब थोरात ने लिया आजादी गौरव यात्रा में किया सहभाग
  • गुरुवार को औरंगाबाद जिले में पदयात्रा पर जाएंगे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले

मुंबई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा है जिन लोगों का आजादी में कोई योगदान नहीं था, वे आज हर घर तिरंगा का कार्यक्रम मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के लिए चीन से तिरंगे झंडे का आयात कर रही है. यह स्वतंत्रता सेनानियों और तिरंगे झंडे का अपमान है. नाना पटोले ने कहा कि चीन हमारी सीमाओं पर अतिक्रमण कर रहा है लेकिन 56 इंच सीना वाले प्रधानमंत्री इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं. उल्टे इस बात पर ध्यान दिया जा रहा है कि चीन से तिरंगे झंडे के आयात कर उन्हें आर्थिक लाभ कैसे मिलेगा. बीजेपी झूठ बोलकर सत्ता में आई है, जनता को ठगा है. जनता से किए सभी वादे भूल गए हैं. पटोले ने कहा कि इस पदयात्रा के माध्यम से जन जागरूकता पैदा कर भाजपा के झूठ को बेनकाब करने का काम किया जाएगा.
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य के सभी जिलों में आजादी गौरव यात्रा का आयोजन किया है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पटोले ने बुधवार को शेगाव में बुलढाणा जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा आयोजित पदयात्रा में भाग लिया. इस मौके पर विधायक राजेश एकडे व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और पूर्व विधायक राहुल बोंद्रे समेत पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे.
नाना पटोले ने आगे कहा कि जब देश आजाद हुआ तो देश में सुई का भी निर्माण नहीं होता था , लेकिन पंडित जवाहरलाल नेहरू के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत प्रगति के शिखर पर पहुंचा और हमारा देश विश्व में एक बड़े राष्ट्र के रूप में उभर कर सामने आया. इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने विकास की इस रफ़्तार को आगे बढ़ाया. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. , नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह ने भी देश में विभिन्न विकास योजनाओं को लागू किया. इंदिरा जी और राजीव जी ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. दूसरी तरफ आज केंद्र की सत्ता पर आसीन भाजपा सरकार उन सार्वजनिक कंपनियों को बेच रही है, जो देश की शान हैं. इन कंपनियों को कांग्रेस सरकार ने बनाया हैं. वहीं ‘अग्निपथ’ जैसी योजना लाकर युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया जा रहा है. महंगाई, बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ती जा रही है. किराना सामान पर भी जीएसटी लगाकर लोगों को लूटा जा रहा है.
विधायक दल के नेता और पूर्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने धुले और जलगांव जिलों में आजादी गौरव पदयात्रा में भाग लिया. उन्होंने धुले जिले के क्रांतिभूमि कापडणे में वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों से मुलाकात की. इस मौके पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक कुणाल पाटिल, विधायक सुधीर तांबे, जिलाध्यक्ष शामकान्त सनेर एवं कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे.
इस मौके पर बालासाहेब थोरात ने कहा कि ‘राष्ट्र को ईश्वर मानने’ के विचार का उपदेश देने वाले तात्यासाहेब माधवराव दीवान पाटलां कापडणे गांव के रहने वाले है. महात्मा गांधी से प्रेरित होकर इस गांव ने खुद को स्वतंत्रता संग्राम में झोंक दिया. कापडणे गांव के नागरिकों ने दांडी यात्रा, नमक सत्याग्रह, लालिंग सत्याग्रह, सविनय अवज्ञा, चिमठाणा खजाना लूट जैसे कई स्वतंत्रता अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लिया. 1936 में फैजपुर में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन के दौरान, कापडाने गांव के कई क्रांतिकारियों को महात्मा गांधी की उपस्थिति में रहने का सौभाग्य मिला. इसलिए इस गांव ने 1942 के ‘ भारत छोड़ो’ आंदोलन में एक बड़ी पहल की. आज इस क्रान्ति भूमि को देखकर हम सब को काफी गर्व है. थोरात ने कहा कि उस समय हमने देश को ब्रिटिश शासन से मुक्त कराने के लिए लड़ाई लड़ी थी, आज हमें लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए लड़ना है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, गुरुवार 11 अगस्त को औरंगाबाद शहर में आयोजित पदयात्रा में भाग लेंगे.

भाजपा के ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के लिए चीन से आयात किए गए तिरंगे झंडे : नाना पटोले