
टोक्यो|जापान में पिछले वर्ष एचआईवी और एड्स के नए मरीजों के परीक्षण में 870 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जो 20 वर्ष के निचले स्तर पर है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि संयुक्त आंकड़े में 625 नए एचआईवी और 245 नए एड्स रोगी शामिल हैं.
जापान में 20 बर्ष के निचले स्तर में एचआईवी/एड्स के नए मामले