Tuesday , 21 March 2023

NIA ने फरहाद शेख को हिरासत में लिया, रियाज के इशारे पर उदयपुर के बिजनेसमैन को दी थी धमकी

उदयपुर:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उस शख्स को भी हिरासत में लिया है जिसने कन्हैयालाल की हत्या के मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी के इशारे पर उदयपुर के एक बिजनेस मैन को धमकाया था. हिरासत में लिया गया दूसर शख्स कन्हैयालाल की दुकान के सामने कपड़े की दुकान पर काम करता था, जिसके हरी झंडी देने के बाद आरोपी कन्हैयाल की दुकान पर पहुंचे थे.

सूत्रों के मुताबिक एनआईए द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपियों में से एक फरहाद शेख है जिसने मोहम्मद रियाज अत्तारी के इशारे पर उदयपुर के कारोबारी को धमकाया था. पूछताछ में पता चला है कि रियाज ने फरहाद को बिजनेसमैन को मारने का टास्क दिया था. दूसरा आरोपी वसीम अत्तारी है जो कन्हैया लाल की दुकान के ठीक सामने एक कपड़े की दुकान पर काम करता था.

सूत्रों के मुताबिक वसीम ने ही हरी झंडी दी थी, जिसके बाद रियाज और गौस मोहम्मद कन्हैया लाल की दुकान में घुस गए. इस बीच, तीसरे आरोपी मोहसिन को एनआईए ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 12 जुलाई तक रिमांड पर ीोजा गया है. उसकी भूमिका का अभी पता नहीं चला है.

आपको बता दें कि गत 28 जून को आरोपी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल साहू की दुकान में घुसकर उसकी हत्या कर दी थी और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था.

NIA ने फरहाद शेख को हिरासत में लिया, रियाज के इशारे पर उदयपुर के बिजनेसमैन को दी थी धमकी