Friday , 24 March 2023

गुरु पूर्णिमा के दिन नायब तहसीलदार ने दिव्यांग अध्यापक को जड़ा थप्पड़, हुआ हंगामा

राजकुमार गौतम/बस्ती. हर्रैया तहसील में गुरु पूर्णिमा के दिन हुए एक घटना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है जहाँ नायब तहसीलदार ने एक अध्यापक को इसलिए थप्पड़ जड़ दिया क्योंकि अध्यापक अपनी पीड़ा उन्हें बताने गये थे.
मामला हरैया तहसील का है जहां पर गुरु पूर्णिमा के दिन ही अध्यापक को तहसीलदार व उनके हमराही के द्वारा पिटाई कर दी जाती कि. गुरुजी का अपराध इतना था कि वह अपनी पीड़ा साहब से बताने चले थे. हर्रैया के नायब तहसीलदार पर दिव्यांग शिक्षक को थप्पड़ मारने का आरोप लगाकर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का प्रदर्शन जारी है. नायब तहसीलदार गांव में गड्‌ढे की जांच करने पहुंचे थे. इस दौरान नायब तहसीलदार लोगों के बयान ले रहे थे तो शिक्षक भी अपनी बात कहने लगे, जिस पर तहसीलदार क्रोधित होकर चाटा जड़ दिया. पैकोलिया थाने के पिपरा काजी गांव में नायब तहसीलदार निखिलेश कुमार चौधरी राजस्व टीम और थानाध्यक्ष के साथ एक गड्ढे की जमीन को लेकर की गई शिकायत की जांच करने गांव में पहुंचे थे. लोगों से बयान लेने के दौरान नायब तहसीलदार किसी बात पर आक्रोशित हो गए. आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय रतनपुर राय में कार्यरत दिव्यांग शिक्षक सत्येंद्र यादव ने जैसे ही अपनी बात कहना शुरू किया कि तभी अचानक नायब तहसीलदार आग बबूला हो गए और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. सत्येंद्र यादव से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन कानूनी कार्यवाही नहीं करता है तो कल डीएम साहब के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा और निरंतर 30 जुलाई तक लगातार प्रदर्शन एवं धरना जारी रहेगा जब तक प्रशासन के द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की जाती है. उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव, प्रमुख सचिव एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन भी दिया गया.
सीओ ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया: अपने साथ हुई घटना से आहत दिव्यांग शिक्षक ने घटना की जानकारी मोबाइल से शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को दी. सूचना पाकर मौके पर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद सिंह मंत्री, बालकृष्ण ओझा के साथ सैकड़ों शिक्षक नेता और शिक्षक हरैया तहसील परिसर में पहुंचे और तहसीलदार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन पर कार्रवाई करने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृत पाल कौर को ज्ञापन देकर नायब तहसीलदार के कृत्य की जांच कराते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है. घटना की शिकायत सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय को दी. इस मामले में सीओ ने कहा कि शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल मिला है. रतनपुर गांव में हुए विवाद के बारे जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में तहसील प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. देखना यह है कि प्रशासन की संवेदनहीनता पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है.

गुरु पूर्णिमा के दिन नायब तहसीलदार ने दिव्यांग अध्यापक को जड़ा थप्पड़, हुआ हंगामा