
बस्ती(उत्तर प्रदेश)- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कटरा, बस्ती में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला/प्लेसमेन्ट डे का आयोजन दिनांक 21 नवम्बर 2022 को किया जायेगा. उक्त जानकारी प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 पीके श्रीवास्तव ने दी है. उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में आई०टी०आई० इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक, फिटर, टर्नर, मशीनिष्ठ एवं अन्य मकैनिकल टेªड में उत्तीर्ण, अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 23 वर्ष के हो, वे समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के साथ प्रातः 10.00 बजे आई0टी0आई0 कैम्पस कटरा बस्ती में ससमय उपस्थित हों. भर्ती टाटा मोटर्स सानंद, गुजरात एवं पंतनगर उत्तरा खण्ड की कम्पनियों के द्वारा 200 (दो सौ) रिक्त पदों पर चयन किया जायेगा .
21 नवम्बर को होगा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन