बस्ती, उत्तर प्रदेश:- थाना कप्तानगंज तहसील हर्रैया के ग्राम पंचायत पिलखाएं की जनता भू माफियों परेशान है, दरअसल मामला यह है कि परदेसी पुत्र भीखा,विनोद पुत्र परदेसी ने सन् 2006 मे 229 बी4 के तहत ग्राम पंचायत की जमीन अपने नाम फर्जी तरीके से कब्जा दिखाकर लेखपाल और राजस्व निरीक्षक से मिलकर अपने नाम करवा लिया, गौर करने वाली बात यह है कि उस समय के लेखपाल भू माफिया परदेसी के रिश्तेदार ही थे. जिस भूमि को फर्जी तरीके से पट्टा करवाया गया वह 285 ईयर लगभग ढाई बीघा के करीब है आरोपी परदेसी व विनोद वर्तमान लेखपाल (जो आरोपियों के रिश्तेदार हैं) से मिलकर झूठी रिपोर्ट लगवाकर जिसमें यह दिखाया गया कि शौचालय और छप्पर का निर्माण हुआ है अवैध रूप से करवा लिया, आरोपी का न तो ग्राम सभा की जमीनों पर कभी कब्जा था और न तो अभी है, पट्टा भूमि की अभी तक पट्टा पत्रावली मिल ही नहीं मिली और जिस कालखंड में इसने पट्टा करवाया था उसी कालखंड के प्रधान ने एफिडेविट लगाया है कि इसकी जानकारी मुझे नहीं थी और ना तो मेरे द्वारा कोई हस्ताक्षर या पट्टा किया गया है. समय के बर्तन वर्तमान प्रधान को जब इस जालसाजी का पता चला तो उन्होंने आरोपी के खिलाफ ग्राम पंचायत के नाम से मुकदमा कर दिया उसके कुछ साल बाद सन् 2010 मे लेखपाल और कानूनगो ने रिपोर्ट लगाया की परदेसी पुत्र भीखा का इस पर कोई कब्जा नहीं है विनोद पुत्र भीखा के परिवार वाले काफी दबंग किस्म के लोग हैं जिन्होंने गणेश दत्त पुत्र राम लखन 422 भूमिधरी नंबर है, और इदरीश पुत्र जमाई 220 जोकि भूमिधरी नंबर है जोकि चकबंदी से नाप कर इन लोगों को मिला है, अब इस पर परदेसी और उसके परिवार वाले अब जोतने बोने पर आपत्ती करते हैं और झगड़ा लड़ाई करते हैं. पीड़ितों ने 4 बार थाना कप्तानगंज SHO को प्रार्थना पत्र दिया गया व दो बार एसडीएम हर्रैया ने आदेश किया की विपक्षी प्रार्थी के भूमिधरी में अवरोध न पैदा करें इसके बाद भी थाना प्रभारी ने पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं की कई बार जांच का आदेश हुआ थाने का या राजस्व विभाग का कोई उच्च अधिकारी स्थानीय जांच नहीं किया गांव की जनता की मांग है परदेसी पुत्र भीखा जो अवैध रूप से पट्टा करवाया है उसको उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कराई जाए और पट्टे को खारिज करवा कर ग्राम सभा की जमीन ग्रामसभा के हित में लाई जाए.
Related Posts
महाराष्ट्र में “… अगले वर्ष जल्दी आ” के जयकारे के साथ “गणपति बप्पा” का विसर्जन
मुंबई. महाराष्ट्र में दस दिवसीय गणेशोत्सव गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के शुभ दिन पर संपन्न हुआ. जिसमें भारी बारिश और…
अवनीश-मधुलिका एक-दूजे को रिंग पहना बने भाव जीवन साथी
बरिष्ठ पत्रकार प्रभुनाथ शुक्ल की बेटी मधुलिका-अवनीश की रिंग सेरिमनी संपन्न भदोही. भदोही जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार प्रभुनाथ…
भदोही में कमल ख़िलने से नहीं रोक पाएगी तृणमूल : जितिन प्रसाद
नुक्कड़ सभाओं में कहा कमल की लहर मोदी सरकार फिर आ रही यह चुनाव सत्ता के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र…