
उत्तर प्रदेश, बस्ती:- जहां एक तरफ दीपावली की खुशियां मनाने के लिए लोगों के द्वारा खरीदारी की जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ भीड़ का फायदा उठाकर चोर भी अपना हाथ साफ कर रहे हैं. मामला बस्ती जिले के गांधीनगर बाजार का है सबसे व्यस्ततम इलाका कहे जाने वाले गांधीनगर शालीमार मार्केट में सामान खरीदते समय एक महिला की मोबाइल छीन कर चोर भागने लगा महिला के शोर मचाने पर लोगों का ध्यान उस तरफ गया और लोगों ने दौड़ाकर चोर को पकड़ लिया फिर क्या था लोगों ने आव देखा न ताव अपनी दिवाली चोर के ऊपर ही जगा ली. भीड़ ने मारने पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया.
बस्ती गांधीनगर में चोरों का तांडव