
नीरज राज,बस्ती/उत्तर प्रदेश
थाना पैकोलिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम झखरिया के निवासी सुनील सिंह द्वारा थानाध्यक्ष पैकोलिया श्री दुर्गेश कुमार पांडेय को फ़ोन कर बताया कि उनका भतीजा आयुष सिंह पुत्र स्व0 सर्वेश सिंह जो 3:30 बजे दोपहर को अपने स्कूल पब्लिक कान्वेंट स्कूल फिरदौस नगर असनहरा परीक्षा देने गया था जो अभी तक घर वापस नही आया है हम लोग अपने आस पास के गांवों एवं रिश्तेदारों के यहाँ पता कर खोज बीन कर परेशान होकर आपको सूचना दे रहे ही कृपया हमारी सहायता करें. सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष पैकोलिया मय पुलिस बल एवं पुलिस चौकी मुसहा इंचार्ज मय पुलिस बल के सक्रियता दिखाते हुए लोगो की मदद से 1 घंटे के भीतर थाना कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चिकनी कुरदा निवासी रामधीरज यादव के घर से सकुशल बरामद कर लिया.
एस एच ओ पैकोलियां श्री दुर्गेश कुमार पांडेय द्वारा बरामदगी के बाद पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उक्त बालक जो अपने दोस्त के साथ मूर्ति देखने के लिए जलेबी गंज की तरफ आगे बढ़ गया जो भटकते हुए दुबौला के पास तक चला गया ,जो आज शाम रास्ता भटक कर दुबौला चौराहे पर भटक रहा था उसी समय रामधीरज यादव की पुत्री ऑफिस से घर आ रही थी रास्ते मे आयुष उनसे भटकते हुए मिला तो उन्होंने बिना देर किया स्थिति को भांप लिया बालक रास्ता गुम हो गया है तो अपने साथ लेकर अपने घर आयी एवं पैकोलिया पुलिस की सोशल साइट अपील के माध्यम से थाना पैकोलिया so को सूचना दी. पास के ही क्षेत्र में बालक को तलाश रही पैकोलिया पुलिस ने मिनटों में पहुँच कर बालक को कब्जे में लेकर बाद पूछताछ परिजनों को सुपुर्द कर दिया. बालक के मिलते ही परिजनों के साथ साथ समस्त क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी तथा समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा पैकोलिया पुलिस एवं सहयोगियों की धन्यवाद सहित खूब प्रसंशा की गई. थानाध्यक्ष पैकोलिया ने वहाँ उपस्थित समस्त लोंगो को बताया कि अपने घर के बच्चों को किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ जाने से रोकें एवं कम से कम घर का फ़ोन नम्बर जरूर याद करवाये ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति किसी के साथ न हो.
बरामद करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष पैकोलिया श्री दुर्गेश कुमार पांडेय चौकी इंचार्ज मुसहा जिलेबीगंज उ0नि0 श्री देवब्रत शर्मा हे0का0रामसुरेश यादव,का0 नवनीत यादव,का0 मनोज कुमार,का0श्याम सिंह यादव,का0विजय यादव,का0दीपक चौहान,म0का0 आशा वर्मा मौजूद रहे.
स्कूल से लापता बालक की सूचना पर तुरंत सक्रिय हुई पैकोलिया पुलिस 1 घंटे के अंदर किया बरामद