Friday , 24 March 2023

महिला व बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पैकोलिया पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है

उत्तर प्रदेश, बस्ती:-थानाध्यक्ष पैकोलिया गजेंद्र प्रताप सिंह महिला सुरक्षा को लेकर अभियान चला रहे हैं इस दौरान एंटी रोमियो टीम को दिशा निर्देश देते हुए स्कूल कॉलेजों के बाहर चेकिंग करने के लिए कहा गया एंटी रोमियो टीम को दिशा निर्देश देते हुए थाना अध्यक्ष ने कहा कि स्कूल खुलते ही छात्रों पर निगाह रखी जाए जिससे किसी भी ऐसे अराजक तत्वों का पता चल सके जो सड़क पर या राह चलते छेड़खानी करने की कोशिश करते हैं स्कूल कॉलेज बंद होने के बाद भी महिला सुरक्षा के मद्देनजर समय-समय पर अभियान चलाए जा रहे हैं जनता से संवाद करते हुए भी उन्होंने कहा कि छेड़खानी या अन्य किसी प्रकार की कोई भी सूचना मिलती है तो बिना संकोच के डायल 112 या फिर हमें फोन कर सकते हैं हम तुरंत कार्यवाही के लिए तत्पर रहेंगे. स्कूलों के बाहर बेवजह खड़े युवको को एंटी रोमियो टीम ने जमकर हड़काते हुए चेतावनी दी अगर दोबारा स्कूल के बाहर बेवजह खड़े दिखाई तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. बैतिहवा में उपस्थित लड़कियों को उनकी सुरक्षा और महिला संबंधित अपराधों को रोकथाम के लिए जागरूक किया गया. एंटी रोमियो टीम में सम्मिलित सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार द्विवेदी, का0 सुशील सिंह, महिला आरक्षी प्रियम मिश्रा, द्वारा पचपेड़वा चौराहा, सेमरा, बैरिहवा तिराहा अन्य जगहों पर एंटी रोमियो चेकिंग की गई.

महिला आरक्षी प्रियम मिश्रा द्वारा हेल्पलाइन नंबर जैसे, 1090, 1076, 1098, 181, 112, 102, 108, 1930, और थाने के सी0यू0जी0 नंबर 9454403119 की जानकारी दी गई.

महिला व बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पैकोलिया पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है