
नीरज राज/बस्ती,उत्तर प्रदेश
हर्रैया थाना को द्वितीय व पुरानी बस्ती थाना को तृतीय स्थान मिला
बस्ती जनपद के पैकोलिया थाने पर तैनात प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश पांडेय की लोकप्रियता के बदौलत पैकालिया थाना जिले के सभी थानों में नंबर वन आया हैं. अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव की ओर से जनपद के सभी थानों की पुलिस के बारे में जनता की क्या राय है के संबंध में जून माह में वोटिंग कराई गई थी. जिसके तहत पैकोलिया थाना नंबर वन स्थान पर रहा, वहीं थाना हर्रैया द्वितीय व थाना पुरानी बस्ती तृतीय स्थान पर रहा.
दुर्गेश पाण्डेय की लोकप्रियता से वोटिंग में पैकोलिया थाना को मिला प्रथम स्थान