
बस्ती (उत्तर प्रदेश):- आरक्षण तय होने के बाद निकाय चुनाव में हड़कंप मच गया सब अपने-अपने गुड़ा गणित में लगे हुए हैं इसी बीच जिले के नगर पंचायत, नगर बाजार से अनिल राठौर के आ जाने से प्रत्याशियों में हड़कंप मच गया है जनता के लोकप्रिय माने जाने वाले पत्रकार अनिल राठौर समाज सेवी के साथ-साथ मिलनसार व्यक्ति भी हैं लोगों में इनकी पकड़ व्यक्तिगत बहुत मजबूत है, जिसका लाभ इनको नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में मिलेगा ही, कयास लगाए जा रहे हैं कि अनिल राठौर से ही लोग चुनाव लड़ेंगे अपने मिलनसार व्यक्तित्व के कारण क्षेत्र की जनता अभी से ही इनके प्रचार प्रसार में लग गई है उनकी लोकप्रियता इस बात से भी जाहिर होती है कि लोग आर्थिक रूप से सहायता के लिए भी आगे आ रहे हैं कई लोगों से हुई बातचीत से पता चला कि अनिल राठौर के लिए पूरे क्षेत्र की जनता कुछ ना कुछ आर्थिक रूप से भी मदद करेगी ही क्षेत्र की सारी जनता अनिल राठौर के साथ है, पत्रकार अनिल कुमार “राठौर” से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि यहां जातियां और समाज को देखकर विकास किया जाता है चाटुकारिता में जो जितना प्रवीण है उसको उतना लाभ मिलेगा चाहे वह नाजायज ही क्यों ना हो आगे उन्होंने कहा कि यदि मैं अध्यक्ष हो जाऊंगा तो समाज के आखिरी छोर तक मैं विकास करने के लिए संकल्पित हूं. टिकट के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टियां चुनाव नहीं लड़ती कैंडिडेट चुनाव लड़ता है यदि कैंडिडेट मजबूत है तो पार्टियां खुद ऑफर देती हैं खैर कोशिश यही रहेगी कि पार्टी से ही आऊंगा इस पूरे बातचीत में उन्होंने किसी भी पार्टी का जिक्र नहीं किया कि किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे
पार्टियां चुनाव नहीं लड़ती प्रत्याशी चुनाव लड़ता है- अनिल कुमार “राठौर”