बेवफा सनम के ‘पसरत प्यार’ गाने में पवन सिंह ने जताया स्मृति सिन्हा से प्यार

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और पॉपुलर एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा इन दिनों मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फिल्म ‘बेवफा सनम’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. फ़िल्म का जियो स्टूडियो पर रिलीज होकर धूम मचा रही है. जिसे दर्शकों ने हाथों हाथ उठा लिया है. अब वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से फिल्म के एक से बढ़कर एक गाने रिलीज होते जा रहे है. जो दर्शकों के दिलों को छू रहे हैं. इस कड़ी में ‘पसरत प्यार’ रिलीज किया गया है. जिसमें दोनों की केमेस्ट्री बहुत शानदार दिख रही है.
यह वीडियो सांग लंदन की झील के पास बेहद ही खूबसूरत तरीके से फिल्माया गया है. जिसमें पवन सिंह ब्लैक रंग का कोर्ट पैंट और स्मृति सिन्हा गाजिया रंग की साड़ी में एक दम कमाल लग रही हैं. गाने में पवन सिंह के अपोजिट अभिनेत्री स्मृति सिन्हा नजर आ रही हैं. गाने का बोल बड़ा ही प्यारा है.
गाने के वीडियो स्मृति सिन्हा कहती हैं कि मन के आंगन ते रतिया से रे पायल हो… सांझ तेहरी सानिया के बरहिल हो…मोहब्बत में पताए जानी दिन दिन पे…. तो जवाब में पवन सिंह कहते हैं कि पसरत प्यार तोहार दिलवा ऐसे माटी के तेल जैसे पसरे जमीन पे…. इस गाने में पवन और स्मृति साड़ी में कयामत ढा रही हैं. उनकी रोमांटिक जोड़ी खूब भा रही है. यह गाना देखने और सुनने में सभी को मंत्रमुग्ध कर देता है.

इस गाने को अपनी मधुर आवाज में पवन सिंह और स्निग्ध सरकार ने गाया है. इस सांग के गीतकार संतोष उत्पाती हैं. संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं, जो इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं. जिओ स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत एवं यशी फिल्म्स कृत फिल्म बेवफा सनम के प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे और अभय सिन्हा हैं.
बता दें कि फ़िल्म यूट्यूब पर छा गया है क्योंकि इसमें पवन सिंह और स्मृति सिन्हा लाजवाब जोड़ी नजर आ रही है. अगर फ़िल्म की बात करें तो इसमें रोमांस और इमोशन ड्रामा से भरपूर है. इसमें दर्शकों को पवन सिंह का रोमांटिक और सॉफ्ट कॉनर देखने को मिलेंगे, वही दर्शकों को स्मृति सिन्हा का खूबसूरत अंदाज में देखने को मिल रहा है.
गौरतलब है कि दर्शकों को यह गाना ‘पसरत प्यार’ काफी पसंद भी आ रहा है. और फिर पवन सिंह की फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है. भोजपुरिया दर्शकों को पवन सिंह के गानों व फिल्मों का इंतजार रहता है. यह सांग भी उनके फैंस के बीच खूब लाइक किया जा रहा है.

बेवफा सनम के ‘पसरत प्यार’ गाने में पवन सिंह ने जताया स्मृति सिन्हा से प्यार