
उत्तर प्रदेश,बस्ती:- आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए एसपी आशीष श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी हरैया के निर्देश पर थाना पैकोलिया पर पीस कमेटी की मीटिंग की गई, मीटिंग थाना परिसर में 230 सदस्यों/ग्राम प्रहरीयो एवं प्रधान के साथ क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रह. थानाध्यक्ष पैकोलिया योगेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आगामी त्यौहार लक्ष्मी पूजा व छठ पूजा के दृष्टिगत समितियों के सदस्यों कि मीटिंग कर शासन द्वारा निर्मित सभी आदेशों और निर्देशों को बताया गया अपने वक्तव्य में योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की लक्ष्मी पूजा प्रतिमा के पंडालों में विद्युत साज-सज्जा प्रशिक्षित इलेक्ट्रिशियन से कराएं पंडाल के अंदर नंगा तार ना हो, लक्ष्मी पूजा पंडालों में अग्निशामक यंत्र बालू भरी बाल्टी पानी की व्यवस्था रखें और ध्वनि विस्तारक यंत्रों का 40 डेसीबल से अधिक प्रयोग ना करें, सड़कों पर किसी प्रकार का कोई गेट नहीं होना चाहिए और मिश्रित आबादी वाले गांव में दोनों समुदाय मीटिंग कर वार्ता कर ले, त्यौहार को गंगा जमुना तहजीब पर आपसी भाईचारा से मिलजुल कर मनाने की अपील की जाए व सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भड़काऊ पोस्ट ना की जाएं आगे उन्होंने कहा कि अफवाह या भ्रामक सूचना होने पर डायल 112, 9454403119 पर तत्काल पुलिस को सूचित करें उसे प्रसारित ना करें.
ग्राम प्रहरी ओ को निर्देशित करते हुए थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि अपने अपने गांव में पैनी नजर बनाए रखें कोई छोटी से छोटी बात हो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें समय रहते उस समस्या का निदान किया जा सके.
आगामी त्योहारों के मद्देनजर आने पर कि गई पीस कमेटी की बैठक. बस्ती उत्तर प्रदेश