
बस्ती(उत्तर प्रदेश)- पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा चलाए जा रहे यातायात अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी और साथ में पुलिस उपाधीक्षक सार्थक सेंगर द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना भाग्यवती पांडे के नेतृत्व में महिलाओं की यातायात संबंधी जागरूकता स्कूटी रैली को रवाना किया गया जो जीआईसी ग्राउंड से प्रारंभ होकर गांधीनगर होते हुए कंपनी बाग, फवारा तिराहा, रोहता, मालवीय तिराहा से होकर पुनः जीआईसी ग्राउंड पर समाप्त हुईl रैली के दौरान महिला आरक्षी रिचा सिंह द्वारा माइक से यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने की अपील की गईl यातायात प्रभारी कामेश्वर सिंह एवं उनकी टीम एवं गांधीनगर चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह द्वारा भी उक्त रैली में उपस्थित रहकर रैली को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया गयाl साथ ही महिला महाविद्यालय जनपद बस्ती की छात्राओं द्वारा भी स्कूटी रैली में प्रतिभाग किया गया
यातायात पखवाड़ा के तहत स्कूटी रैली निकालकर लोगों को किया गाया जागरूक