निकाय चुनावों की मतगणना के दौरान पत्रकारों से पुलिस की धक्का मुक्की

बस्ती, उत्तर प्रदेश. निकाय चुनाव का मतगणना पूरे बस्ती जिले में चल रहा है जहां पर नेशनल इंटर कॉलेज हर्रैया में तीन नगर पंचायतों की गिनती चल रही है जिसमें हरैया, बभनान, कप्तानगंज नगर पंचायत हैं. काउंटिंग शुरू होते ही कप्तानगंज काउंटर पर सपा और भाजपा के अभिकर्ताओं में नोकझोंक हो गया लेकिन पुलिस ने मामले को तत्परता से संभाल लिया इसके बाद फिर मतगणना सुचारू रूप से होने लगा. चुनाव परिणाम कवरेज करना पत्रकारों का अधिकार है लेकिन दुबौलिया के थानाध्यक्ष विनय कुमार पाठक अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए पत्रकारों से धक्का-मुक्की करने में बाज नहीं आते, इस बात को लेकर स्थानीय पत्रकारों में बहुत आक्रोश है आपको बताते चलें कि अमर उजाला के तहसील प्रभारी राजेश सिंह की मोबाइल उस समय विनय पाठक एस एच ओ दुबौलिया ने छीन कर फेंक दिया जब वह वीडियो बना रहे थे या घटना होते ही स्थानीय पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया वह प्रशासन का विरोध करने लगे जिसको मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी गुलाब चंद व क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया.

निकाय चुनावों की मतगणना के दौरान पत्रकारों से पुलिस की धक्का मुक्की

Published
Categorized as INDIA