Tuesday , 21 March 2023

लोगों में सुरक्षा का एहसास कराने के लिए पुलिस ने किया पैदल गश्त

बस्ती, उत्तर प्रदेश:- नववर्ष और आगामी त्योहार के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है. सौहार्द तथा कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत दुबौला चौकी की पुलिस ने पैदल गश्त करते हुए आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया.
पुलिस उपनिरीक्षक रामरक्षा पासवान ने पुलिस बल के साथ देर शाम सर्दी, दुबौला, एकटेकवा व जलेबीगंज मे पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया व शान्तिपूर्ण तरीके से नववर्ष मनाने की अपील की. गश्त का नेतृत्व उप निरीक्षक रामरक्षा पासवान ने किया.
पुलिस उपनिरीक्षक रामरक्षा पासवान ने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी. लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है,परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा.
विदित हो की पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है. पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गश्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं. गश्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर तलाशी भी ले रही थी.

लोगों में सुरक्षा का एहसास कराने के लिए पुलिस ने किया पैदल गश्त