
- ब्राह्मणों के ऊपर फर्जी दलित उत्पीड़न के मुकदमें बगैर जांच के न लिखें जाएं
- राष्ट्रीय राजमार्ग के चौराहे का नामकरण भगवान परशुराम के नाम से हो घोषित
भदोही. राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा की तरफ से रविवार को विप्र समाज चिंतन बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जनपद और प्रदेश में ब्राह्मणों के खिलाफ बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर की गयी. सभा ने आरोप लगाया है कि राजनेताओं के द्वारा ब्राह्मणों को सताने का कार्य हो रहा है और जबरिया फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. भदोही के बाबा बड़े शिव मंदिर गोपीगंज में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने आरोप लगाया कि भदोही जनपद में ब्राह्मणों के साथ जिस प्रकार से भेदभाव एवं शोषण का कार्य किया जा रहा है वह ठीक नहीं है.सभा ने कहा कि ब्राह्मणों का अपमान बर्दास्त नहीं किया जाएगा. संगठन क्षमता अनुसार पीड़ित को मदद मुहैया कराएगा.जिलाधिकारी से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा. ब्राह्मणों के ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज न किए जाएं और दलित उत्पीड़न के मुकदमें बगैर जांच के न लिखें जाएं.
भदोही का ब्राह्मण अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगा है. इस समय जनपद में कई तरह के मुकदमें दर्ज हो रहे हैं. जिलाधिकारी से मांग की जाएगी कि जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरकारी जमीन संगठन को मुहैया कराई जाए जिस पर संगठन द्वारा चिरंजीवी भगवान परशुराम का भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाए. जंगीगंज से औराई के बीच किसी एक चौराहे को भगवान परशुराम के नाम से घोषित किया जाए. ब्राह्मण समाज अपने आपको अकेला महसूस न करे सभा उसके साथ है.
बैठक में जिलाध्यक्ष अंबरीश तिवारी ने विप्र समाज से आग्रह करते हुए सभी से निवेदन किया कि हफ्ते में एक बार रविवार के दिन अपने समाज हेतु आप सभी एक घंटे का समय दे कर के आयोजित बैठकों में जरूर उपस्थित हो जिससे कि ब्राह्मण समाज में एकता एवं संगठित होने का जज्बा मिले. राष्ट्रीय सचिव तपन चौबे, प्रदेश सचिव कमल तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष विकाश दुबे, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अखिल तिवारी, राजकुमार दीक्षित,सुनील पांडेय,चंद्रेश तिवारी, विकास दुबे,अखिलेश दुबे,पवन तिवारी,घनश्याम शुक्ला,योगेश पांडेय समेत दूसरे लोग उपस्थित रहे .
भदोही में राजनेता कर रहे ब्राह्मणों का उत्पीड़न: राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा