11 हजार किलोवाट विद्युत सप्लाई पोल गिरने से विद्युत सप्लाई हुआ बाधित।

बस्ती, उत्तर प्रदेश:- दुबौला पावर हाउस (हरदी) का विद्युत सप्लाई 11 हजार किलोवाट का पोल गिरने से बड़ोखर ग्राम पंचायत के समस्त क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बाधित है, बताते चलें कि पूर्व प्रधान रामनरेश तिवारी के घर के सामने 11 हजार विद्युत का पोल है, रविवार लगभग 12:30 बजे गाड़ी निकालते समय रामनरेश तिवारी के brezza गाड़ी नं० up 51 aj 0311 पर अचानक विद्युत पोल कमजोर होने की वजह से गिर गया जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, चालक रामनरेश और अन्य लोग गाड़ी में बैठे थे जो सकुशल बच गए. विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के लिए 2:21pm पर SDO4 के सीयूजी नंबर 9453047295 पर फोन लगाया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. हालांकि पूर्व में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त हिदायत दिया था कि जितने भी अधिकारी हैं किसी का सीयूजी नंबर स्विच ऑफ नहीं होना चाहिए अगर ऐसा करते कोई पाया गया तो उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही होगी इन लोगों की लापरवाही इतनी है कि सीएम के आदेशों का पालन करना भी इन लोगों को नागवार लगता है, क्षेत्र के जेई विद्युत विभाग के पास फोन लगाने पर उनका फोन भी पिकअप नहीं हो रहा था. इतनी घोर लापरवाही को देखते हुए क्षेत्र में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है.

11 हजार किलोवाट विद्युत सप्लाई पोल गिरने से विद्युत सप्लाई हुआ बाधित.

Published
Categorized as INDIA