मोदी के भ्रष्ट्रचार के खिलाफ संजय सिंह बुलंद आवाज बर्दाश्त नहीं कर पा रहे प्रधानमंत्रीः केजरीवाल

नयी दिल्ली. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार के खिलाफ संजय सिंह देश की सबसे बुलंद आवाज हैं और यही इनको बर्दाश्त नहीं हो रहा था. श्री सिंह की गिरफ्तारी के बाद श्री केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ देर रात घर जाकर उनके परिवार से मुलाकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्री मोदी को यह गलतफहमी है कि इन गिरफ्तारियों से हम डर और झुक जाएंगे. हम इससे डरने-झुकने वाले लोग नहीं हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने श्री सिंह का सारा घर छान मारा, लेकिन कुछ नहीं मिला. इसके बाद भी उनको गिरफ्तार किया गया.उन्होंने श्री सिंह के परिवार के साथ कुछ देर तक बात की और भरोसा दिया कि पूरी पार्टी उनके साथ मजबूती के साथ खड़ी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अगर हम इन लोगों की तरह बेइमान हो जाएं, तो हमारी सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी. हम कट्टर ईमानदार हैं और इसी वजह से ये सारी समस्याएं आ रही हैं. इनकी सबसे बड़ी दुखती रग यही है कि ये सिर से लेकर पांव तक भ्रष्टाचारी हैं. इन लोगों के पास हमारी ईमानदारी का काउंटर नहीं है. इन्होंने हमें बदनाम करने की खूब कोशिशें कीं.
उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से इन्होंने तथाकथित शराब घोटाले का एक नया राग अलापना चालू किया है. इस शराब घोटाले के उपर ये एक हजार से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर चुके हैं. पता नहीं कितने लोगों को गिरफ्तार भी कर चुके हैं. ये कहते हैं कि 100 करोड़ रुपए का ये घोटाला है, लेकिन इतनी रेड मारने के बाद भी इनको एक चवन्नी भी नहीं मिली है. इनको कहीं कोई पैसा नहीं मिला है.
श्री केजरीवाल ने कहा कि श्री सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भ्रष्टाचार के खिलाफ इस देश की सबसे बुलंद आवाज हैं. श्री मोदी सिर से पैर तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. उन्होंने कहा कि वह समझते हैं कि आजाद भारत के सबसे भ्रष्टाचारी प्रधानमंत्री अगर कोई है तो वह श्री मोदी हैं. कल जब इनकी सरकार नहीं रहेगी और इनके कारनामों की जांच की जाएगी, तब पता चलेगा कि इन्होंने कितना भ्रष्टाचार किया है. पहले श्री सिंह को संसद से निलंबित करवाया और आज बिल्कुल गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार करा लिया.
श्री केजरीवाल ने कहा कि जब से इंडिया गठबंधन बना है, तब से वह बुरी तरह से बौखलाए हुए हैं. उनको लग रहा है कि अगर ये गठबंधन सफल हो गया, जो कि सफल होगा, तो फिर श्री मोदी बुरी तरह से हार रहे हैं. इसी बौखलाहट का भी यह नतीजा है कि आज संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है. 2024 के चुनाव तक बहुत लोग गिरफ्तार होंगे. उन्होंने कहा कि संजय सिंह एक शेर हैं, वो घबराने वाले नहीं हैं.