प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सीबीआई की हीरक जयंती समारोह कर उद्घाटन

नयी दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हीरक जयंती समारोह का उदघाटन करेंगे.
श्री मोदी यहां विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में सीबीआई के उत्कृष्ट जांच अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे. इस मौके पर वह सीबीआई का ट्विटर हैंडल लॉन्च करेंगे और एजेंसी के हीरक जयंती समारोह के अवसर पर डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी करेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक श्री मोदी शिलांग, पुणे और नागपुर में सीबीआई के नवनिर्मित कार्यालय परिसरों का भी उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सीबीआई की हीरक जयंती समारोह कर उद्घाटन