
लुधियाना. पंजाब के मुख्यमंत्री बुधवार को भर्ती कराया गया हालांकि इसे रुटीन चेकअप बताया जा रहा. मान के एडमिट होने से कुछ घंटे पहले ही उनके ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट भी की गई थी, लेकिन तब उन्होंने अपनी सेहत को लेकर कुछ नहीं कहा था. अपने ट्वीट में भगवंत मान ने अमृतसर के पास हुए एनकाउंटर का जिक्र किया था. इस एनकाउंटर में दो गैंगस्टर मारे गये हैं. ये गैंगस्टर सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर से जुड़े बताये गये हैं. इनके नाम जगरूप रूपा और मनप्रीत सिंह हैं. इनके पास से AK-47 बंदूक भी मिली है.
पंजाब सीएम ने लिखा था कि गैंगस्टर कल्चर और असामाजिक तत्वों के खिलाफ मेरी सरकार द्वारा शुरू किए गए अभियान में आज मिली बड़ी सफलता के लिए मैं पंजाब पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को बधाई देता हूं. पंजाब में शांति और भाईचारा हर कीमत पर कायम रखा जाएगा. उल्लेखनीय है कि हाल ही में भगवंत मान की शादी हुई है.
पंजाब के सीएम भगवंत मान हॉस्पिटल में भर्ती