- राहुल गांधी खेत में रात्रि करेंगे विश्राम, विश्राम स्थल को किया जा रहा तैयार
- 18 फरवरी को भदोही से प्रयागराज की सीमा में प्रवेश करेगी यात्रा
भदोही. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 17 फरवरी को भदोही पहुंचेगी. राहुल गांधी रात्रि में यहाँ विश्राम करेंगे. दूसरे दिन 18 फरवरी की सुबह यात्रा शुभारम्भ होगा. यात्रा ज्ञानपुर, गोपीगंज होते हुए प्रयागराज जनपद में प्रवेश करेगी.
कांग्रेस पार्टी की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 17 फरवरी को भदोही पहुंचेगी. राहुल गांधी रात्रि में विश्राम करेंगे. राहुल गांधी जहाँ विश्राम करेंगे जेसीबी लगाकर एक खेत को तैयार किया जा रहा है. पार्टी के अनुसार राहुल गांधी भदोही के मुशीलाटपुर में सड़क के किनारे खेत में विश्राम करेंगे.
पार्टी के अनुसार दो जेसीबी और मजदूरों को लगा कर विश्राम स्थल की साफ-सफाई की जा रही है. भारत जोडो न्याय यात्रा के साथ चल रहे नेता भी रात्रि विश्राम इसी जगह खेत मे करेंगे. दूसरे दिन 18 फरवरी को सुबह 8 बजे ज्ञानपुर, गोपीगज होते हुए यात्रा प्रयाग जनपद मे प्रवेश करेगी . तैयारियों का जायजा लेने दिल्ली से आए कांग्रेस नेता वीरेंद्र राय ने कहा कि जनपद के कांग्रेस की यात्रा को सफल बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. यात्रा ऐतिहासिक होगी.
कांग्रेस नेता मुशीर इकबाल ने बताया कि 17 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा भदोही जनपद मे कंधिया फाटक, चौरी होते हुए भदोही नगर मे प्रवेश करेगी. इन्दिरा मील चौराहा पर 3 बजे यात्रा का स्वागत किया जायेगा. यात्रा वहीं से ओवर ब्रिज से होते हुए रजपुरा चौराहा पहुंचेगी जहाँ राहुल गांधी यात्रा को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद यात्रा नेशनल चौराहा होते हुए मुशीलाट मे बने पंडाल में खत्म होगी. रात्रि में राहुल गांधी वहीं विश्राम करेंगे. साफ-सफाई व व्यवस्था की देखरेख कर रहे कांग्रेस नेता मुशीर इकबाल, संजीव दूबे, माबूद खा, स्वालेह अंसारी, उपेन्द्र कुमार, मनीष मिश्रा,राजेन्द्र मौर्या आदि मौजूद रहे.