
नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पेगासस संबंधी बयान पर आज तीखी प्रतिक्रिया जतायी और कहा कि वह बार-बार लोगों के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में जनादेश को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं और इसलिए वह बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं.
श्री ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ब्रिटेन में श्री गांधी एक बार फिर विदेशी धरती पर होहल्ला मचाने का काम कर रहे हैं. पेगासस उनके फोन में नहीं दिमाग में है. उन्होंने कहा, “कांग्रेस और उनके नेता केवल विदेशी धरती पर देश का नाम बदनाम करने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल के फोन में नहीं दिमाग में पेगासस है. उन्होंने कहा कि कल के चुनावी नतीजे बताते हैं कि कांग्रेस का एक बार फिर सफाया हो गया है. कांग्रेस लोगों के जनादेश को स्वीकार नहीं कर पा रही है. कल के नतीजे बताते हैं कि लोग प्रधानमंत्री श्री मोदी पर भरोसा करते हैं.”
अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राहुल गांधी की क्या मजबूरी थी कि उन्होंने अपना मोबाइल फोन जमा नहीं करवाया. क्या छुपाना चाहते है ? विदेशी मीडिया, विदेशी दोस्तों का इस्तेमाल कर देश को बदनाम करने की उनकी आदत बन गई है.
Pegasus पे @RahulGandhi की क्या मजबूरी थी कि उन्होंने अपना मोबाइल फोन जमा नहीं करवाया. क्या छुपाना चाहते है ? विदेशी मीडिया, विदेशी दोस्तों का इस्तेमाल कर देश को बदनाम करने की उनकी आदत बन गई है .
– श्री @ianuragthakur pic.twitter.com/k27eP6R4rv
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) March 3, 2023
उन्होंने अपने एक और ट्वीट में लिखा कि राहुल जी कम से कम इटली के PM की बात सुन लेते उन्होंने जिस तरह प्रधानमंत्री जी की दुनिया भर में लोकप्रियता के बारे में कहा और दुनिया ने कैसे हमारे पीएम को बड़े नेता के रूप में स्वीकारा है.
राहुल जी कम से कम इटली के PM की बात सुन लेते उन्होंने जिस तरह प्रधानमंत्री जी की दुनिया भर में लोकप्रियता के बारे में कहा और दुनिया ने कैसे हमारे पीएम को बड़े नेता के रूप में स्वीकारा है.
-श्री @ianuragthakur
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) March 3, 2023
प्रधामंत्री मोदी की के पक्ष में जनादेश को स्वीकार नहीं कर पा रहे राहुलः अनुराग ठाकुर