Tuesday , 28 March 2023

गुजरात-महाराष्ट्र और एमपी में बारिश का कहर, अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत

नई दिल्ली:देश के कई राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. कई जगहों पर बारिश आसमान से आफत के रूप में गिर रही है. बारिश और बाढ़ के चलते सामान्य जनजीवन पटरी से उतर गया है. गुजरात और महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में बारिश सबसे ज्यादा कहर बरपा रही है. इन राज्यों में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है. उत्तराखंड के चमोली जिले में भूस्खलन के चलते बद्रीनाथ हाईवे को बंद कर दिया गया है. गुजरात, महाराष्ट्र, असम, ओडिशा और उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों में बारिश की क्या स्थिति है, वो आपको बताते हैं.

महाराष्ट्र में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है. मूसलाधार बारिश की वजह से कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. बारिश से जुड़ी घटनाओं के चलते राज्य में 1 जून से अब तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है. कई नदियों का बहाव तेज हो गया है. माया नगरी मुंबई में भी बारिश का असर देखने को मिल रहा है. मुंबई के कइ इलाकों में पानी जमा हो गया है. जलभराव के चलते सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है. मुंबई में अगले दो दिनों के लिए आरेंज अलर्ट जारी हुआ है.

वहीं, गुजरात में अलग-अलग जिलों में बीते 24 घंटों में 6 लोगों की जान चली गई है. आलम ये है कि कई गांवों का संपर्क टूट गया है. राहत और बचाव कार्य के लिए हेलीकाप्टर तैनात किए गए हैं. एनडीआरएफ के जवान भी लगातार लोगों को बचा रहे हैं. विभिन्न इलाकों से अब तक दो हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है.

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बाढ़ प्रभावित नवसारी का दौरा किया. उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात भी की. राज्य में बारिश और बाढ़ के कारण मौत का आंकड़ा बढ़कर 69 हो गया है.

  • मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया
  • दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ के कई जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना
  • पीएम मोदी ने सीएम से फोन पर बातचीत की
  • पीएम ने मुख्यमंत्री को बाढ़ से प्रभावित लोगों सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया

एमपी के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति

मध्य प्रदेश के भी कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. राजधानी भोपाल में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई. कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है. अगले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हरदा जिले में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग ने रायसेन, भोपाल, नीमच, नरसिंगपुर, बालाघाट और मंडला जैसे जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. आईएएनएस के मुताबिक, राज्य में बिजली गिरने से बीते एक हफ्ते में 47 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, बीते डेढ़ महीने में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 111 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजरात-महाराष्ट्र और एमपी में बारिश का कहर, अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत