राजाजीनगर. तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनागर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेन्टर श्रीरामपुरम के अंतर्गत तेरापंथ आद्यप्रवर्तक आचार्य श्री भिक्षु का 298वां जन्म दिवस व 264वां तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष में रियायती शुल्क पर विटामिन बी12 एवं रीनल फंक्शन जांच समायोजित किया गया. शिविर की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र से किया गया. कुल 52 सदस्य लाभान्वित हुए.
तेयुप सदस्यों द्वारा उपस्थित जन मानस को एटीडीसी द्वारा प्रदत्त सेवाओं, चिकित्सक की उपलब्धता, फिजियोथेरेपी अन्य विभिन्न सेवाओं के बारे में स्थानीय लोगों को जानकारी प्रदान की गई. स्थानीय लोगो ने मानव सेवा की इस उपक्रम की खूब सराहना की और परिषद परिवार का धन्यवाद व्यक्त किया. शिविर को सुव्यवस्थित आयोजन करने में एटीडीसी स्टाफ पवन, स्मिता, अशेव्था, तेयुप से अध्यक्ष कमलेशजी गन्ना, निवर्तमान अध्यक्ष अरविंदजी गन्ना, राजेशजी पोरवाड़, जयंतीलालजी गांधी एवं राजेश देरासरिया ने सेवाएं प्रदान की.
राजाजीनागरः 298वा आचार्य श्री भिक्षु जन्म दिवस व 264वा तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष में शिविर . .