
मुंबई. श्रीनिवास बगडका कॉलेज, जेबी नगर अंधेरी ईस्ट में गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. हीराप्रसाद पांडेय ‘शास्त्री’ उपस्थित थे. संस्था के चेयरमैन डॉ विनोद टिबड़ेवाला उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया और इस अवसर पर विनोद जी ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि किस तरह पहले हमारे इतिहास में एक सच्चे गुरु के मार्गदर्शन में व्यक्ति अपने जीवन की ऊंचाइयों को छू सकता था, यह बात आज के संदर्भ में भी उतनी ही सही एवं सटीक है. शास्त्री जी ने भगवत गीता को अपने जीवन का सबसे बड़ा गुरु बताया तथा कहा कि गीता से वह हमेशा प्रेरणा प्राप्त करते है. उन्होंने जीवन में अध्यात्म के महत्व को रेखांकित किया.
समारोह में डॉ अंजू सिंह, डॉ. दीनदयाल मुरारका, रामअवतार अग्रवाल, डॉ फैयाज शेख, भानु पंड्या, तबरेज खान पठान, संदीप पांडेय, संदीप वर्मा एवं अन्य गुरुजन उपस्थित थे.
समारोह में डॉ अंजू सिंह, डॉ. दीनदयाल मुरारका, रामअवतार अग्रवाल, डॉ फैयाज शेख, भानु पंड्या, तबरेज खान पठान, संदीप पांडेय, संदीप वर्मा एवं अन्य गुरुजन उपस्थित थे.
राजस्थानी सेवा संघ ने मनाई गुरु पूर्णिमा