बस्ती, उत्तर प्रदेश:- जय पूर्वांचल व्यापार मंडल संबद्ध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बस्ती ने अपनी गनेशपुर नगर पंचायत इकाई की बैठक कर पुनर्गठन किया. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी जिवदीन शर्मा ने किया बैठक में संगठन के वर्तमान अध्यक्ष राजनाथ श्रीवास्तव को सह जिला संगठन मंत्री व बस्ती सदर तहसील का प्रभारी तथा वर्तमान महामंत्री आलोक श्रीवास्तव दीपू को बस्ती सदर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया, शीतल श्रीवास्तव को जिला मंत्री बनाया गया, गनेशपुर नगर पंचायत क्षेत्र के व्यापारियों की बैठक में पंकज कुमार विश्वकर्मा को जय पूर्वांचल व्यापार मंडल गनेशपुर इकाई का अध्यक्ष तथा उमाशंकर उपाध्याय पप्पू को महामंत्री घोषित किया गया रामविलास शर्मा को कोषाध्यक्ष, रिंकू मोदनवाल, राजेश चौबे, धीरेंद्र पांडे को उपाध्यक्ष. संदीप शर्मा, राजकिशोर मोदनवाल, शमशाद खान को मंत्री अरुण सोनकर को संयोजक राम बहादुर गुप्ता को सह संयोजक निखिल प्रकाश श्रीवास्तव को शहर कोषाध्यक्ष तथा कृपा शंकर उपाध्याय नजरुल हसन बालमुकुंद मिश्रा को गनेशपुर नगर पंचायत इकाई का संरक्षक घोषित किया गया इससे पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ला जिला महामंत्री संगठन बृजेश प्रताप सिंह मुन्ना तथा जिला मंत्री व मीडिया प्रभारी हरि ओम प्रकाश यादव का उपस्थित व्यापारियों माल्यार्पण का स्वागत बंदन किया उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी को सदैव नैतिकता का ध्यान रखना चाहिए एकजुट समाज की भी कार्य को करने में सक्षम होता है इसलिए व्यापारी को सदा अपने नेतृत्व में विश्वास रखते हुए एकजुट हो संगठन को मजबूत करना चाहिए बैठक का संचालक करते हुए जिला महामंत्री संगठन बृजेश प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि नगर पंचायत का संगठन होने के बाद गणेशपुर नगर पंचायत के विकास के लिए एक मजबूत व्यापारी संगठन की आवश्यकता पर गणेशपुर के व्यापारी को ध्यान रखना चाहिए बैठक में राम भवन वर्मा कामता सोनी डॉक्टर शर्मा ठाकुर मेडिकल विनोद मोदनवाल रमेश रामनिवास प्रहलाद गुप्ता दिलीप रमेश आदि व्यापारी उपस्थित रहे.
Related Posts
घोषणा के दूसरे ही दिन भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने चुनाव लड़के से किया इंकार, आसनसोल से भाजपा ने दिया था टिकट
मुंबई/नई दिल्ली. भाजपा द्वारा लोकसभा चुवाल के लिए जारी 195 उम्मीदवारों में भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह घोषणा के…
गलीबाज दरोगा जो 10 सेकंड में देता है 100-100 गलियां, वीडियो वायरल के बाद एसपी ने किया लाइन हाजिर
अयोध्या, (उत्तर प्रदेश). सरकार कानून व्यवस्था कितना ही चुस्त दुरुस्त क्यों न कर ले लेकिन पुलिसिया रवैया तो वही पुराना…
सैनिकों के साथ दिवाली मनायेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर वर्ष की तरह इस बार भी जवानों के साथ दिवाली मनायेंगे. अभी इस बात…