Friday , 24 March 2023

रणबीर कपूर चाहते हैं कि ‘रॉकेट सिंह: सेल्समेन ऑफ द ईयर’ हो दोबारा रिलीज

एक्टर रणबीर कपूर जो फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रोमोशन्स के लिए देशभर में हर जगह जाकर इसका खूब प्रचार कर रहे हैं, जब उनसे पूछा गया कि उनकी कौनसी फिल्म वह चाहते हैं थिएटर में री-रिलीज की जाए तब उन्होंने अपनी फिल्मोग्राफी से बड़ी मजेदार फिल्म का नाम लिया.

रणबीर ने ग्रुप इंटरव्यू के दौरान एक डिजिटल मीडिया साईट के सवाल कि आज कुछ समय से थिएटर मालिक बहुत सारी पुरानी फिल्मों को दोबारा से थिएटर में रिलीज कर रहे हैं. जैसे हालही में वैलेंटाइन्स डे पर करीना कपूर और शाहिद कपूर की ‘जब वी मेट’ और रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की ‘तमाशा’ रिलीज की गई तो आप अपनी फिल्मोग्राफी से कौनसी फिल्म चाहते हैं जो दोबारा रिलीज हो?
रणबीर ने कहा ‘सिनेमा और कंटेंट ऐसा है कि उसको हमेशा उसकी ऑडियंस मिलती रहेगी. अगर रिलीज के समय थिएटर में न मिले तो शायद 10 साल बाद मिलेगी. मुझे याद है मैं अपनी फिल्म से इसकी तुलना नहीं कर रहा लेकिन जब गुरु दत्त की ‘कागज़ के फूल’ और ‘मेरा नाम जोकर’ रिलीज हुई थी तब बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन आज मेरा नाम जोकर सबसे ज्यादा बिकने वाली आरके बैनर की फिल्म है. यह फिल्म जब भी टेलीविजन पर आती है या जब भी लोगों को आरके फिल्म्स के राइट्स चाहिए होते हैं वह मेरा नाम जोकर की बात करते हैं. फिल्म्स की अपनी तकदीर होती है और हर फिल्म को उसकी ऑडियंस मिल ही जाती है.’
रणबीर आगे कहते हैं ‘अगर मुझे अपनी फिल्मोग्राफी से कोई फिल्म चुननी हो जो नहीं चली तो मैं रॉकेट सिंह कहूँगा. मुझे नहीं लगता कि यह एक बहुत एंटरटेनिंग फिल्म है. मैं मानता हूँ कि अगर फिल्म अपने रिलीज के समय न चले और ऑडियंस को फिल्म न पसंद आए क्योंकि ऑडियंस कभी गलत नहीं हो सकती तो इसका मतलब है कि  उस फिल्म की टाइमिंग में खराब है इसीलिए वह नहीं चली. पर अगर आप बाद में घर पर बैठकर ‘रॉकेट सिंह’ ओटीटी पर देखें तो आपको जरूर अच्छी लगेगी.’
रणबीर आगे कहते हैं ‘अगर मुझे आज रॉकेट सिंह जैसी फिल्म बनानी हो तो बुद्धिमानी और होशियारी के साथ इसे मैं ओटीटी के लिए बनाऊँगा न कि सिनेमाज के लिए. आपको लोगों का समय और पैसा बर्बाद नहीं करना चाहिए और किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर इसको रिलीज करना चाहिए.’
रणबीर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ बुधवार को सिनेमाघरों में होली के उपलक्ष्य पर रिलीज की जाएगी. पहली बार होगा जब रणबीर और श्रद्धा कपूर साथ में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. इस फिल्म को लव रंजन ने डायरेक्ट किया है. और इसका निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज ने किया है.

रणबीर कपूर चाहते हैं कि ‘रॉकेट सिंह: सेल्समेन ऑफ द ईयर’ हो दोबारा रिलीज