रानी मुखर्जी मना रही है आज अपना 45 वा जन्मदिन

मुंबई| एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का आज जन्मदिन है, वह आज 45 साल की हुई. रानी ने अपने जन्मदिन से पहले पैपराजी के साथ रविवार को अपना जन्मदिन मनाया. जहा उन्होंने मीडिया के लोगों के समक्ष बर्थडे केक काटा, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है. रानी अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के समय बहुत खुश नजर आ रही थी. वही दूसरी ओर रानी को देखकर पैपराजी भी बहुत खुश दिखाई दे रहे थे. रानी ने बड़े प्यार से मीडिया को केक भी ऑफर किया.
रानी की हालही में फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ रिलीज हुई है जिसने शाहरुख खान की पठान को भी पीछे छोड़ दिया. ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने नॉर्वे में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई. उसने शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म भारत में भी लोगों को खूब पसंद आ रही है.
फिल्म ने अब तक 13 करोड़ का बिज़नेस बॉक्स-ऑफिस पर किया है.
फिल्म में रानी की तारीफ बॉलीवुड के बड़े बड़े एक्टर्स कर रहे हैं. इसमें रानी के बेस्ट फ्रेंड शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी, रानी की चचेरी बहन काजोल इत्यादि शामिल हैं. अब रणवीर और अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर रानी के साथ एक बहुत अच्छी तस्वीर शेयर की है जिसमें तीनों ब्लैक ऑउटफिट में नजर आ रहे हैं. आपको बता दे कि अर्जुन और रणवीर दोनों को रानी के पति आदित्य चोपड़ा ने ही यश राज फिल्म्स बैनर के अधीन लॉन्च किया था.
अर्जुन ने रानी और रामवीर के साथ पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘मिसेज चटर्जी के दो अनमोल रत्न.’ वही रणवीर ने यह पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज गुंडे.’ आपको बता दे यह फिल्म सागारिक चक्रबर्ती की किताब ‘द जर्नी ऑफ अ मदर’ पर आधारित है जो सागारिका की असली जिंदगी की कहानी है. सागारिका नॉर्वे की सरकार के खिलाफ खड़ी हुई जब उन्होंने उनके बच्चे पालनगृह में डाल दिए यह कहकर कि वह जब 18 साल के होंगे तब उनके पास लौटेंगे. फिल्म का निर्देशन अशिमा छिब्बर ने किया है. रामी के साथ फिल्म में नीना गुप्ता, जिम सर्भ और अनिर्बान भट्टाचार्य भी मुख्य किरदार में है.

रानी मुखर्जी मना रही है आज अपना 45 वा जन्मदिन