
बस्ती(उत्तर प्रदेश)- कप्तानगंज थाना अंतर्गत दुबौला चौकी पर बृहस्पतिवार को 26 जनवरी 2023 बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर भारतीय संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर सहित राष्ट्र निर्माताओं को याद किया गया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर चौकी प्रभारी जय प्रकाश चौबे ने ध्वजारोहण कर सभी पुलिसकर्मियों सहित राष्ट्रगान गाया एवं भारत माता की जय के नारों के उद्घोष के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया. इस अवसर पर चौकी के वरीय पदाधिकारी व क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर संविधान के अनुरूप सच्ची निष्ठा से कार्य करने का सपथ लिया. इस मौके पर पुलिस उपनिरीक्षक जय प्रकाश चौबे ने सभी कर्मचारियों के साथ-साथ उपस्थित क्षेत्र के सम्मानित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा इसे अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था. इस दिन हर भारतीय अपने देश के लिए प्राण देने वाले अमर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति राष्ट्र के नाम संदेश देते हैं. स्कूलों, कॉलेजों आदि मे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. भारतीय संविधान के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि संविधान को बनाने मे 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे थे. संविधान को देश मे पहली बार 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था.
अपने वक्तव्य में उपनिरीक्षक रामरक्षा पासवान ने बताया कि आजाद भारत में पहली बार 26 जनवरी 1950 को पहला गणतंत्र दिवस मनाया गया था, इस दिन देश का संविधान लागू हुआ था, पहली बार पुराना किला के सामने स्थित इरविन स्टेडियम में गणतंत्र दिवस की परेड आयोजित की गई थी, वर्तमान में इस जगह पर दिल्ली का चिड़ियाघर है और इरविन स्टेडियम को बाद में नेशनल स्टेडियम और अब मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम के नाम से जाना जाता है.
ध्वजारोहण करते हुए संविधान की प्रस्तावना पढ़कर मनाया गया दुबौला चौकी पर गणतंत्र दिवस