Friday , 24 March 2023

हर्रैया एसडीएम के लिए चुनौती बना राजस्व निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव, वायरल वीडियों

– तेजतर्रार एसडीएम गुलाब चन्द्र ने जांच का दिया आदेश

– पूर्व में 10 वर्षो से ऊपर हर्रैया तहसील में लेखपाल थे अनिल श्रीवास्तव

– प्रमोशन पाकर अधिकारियों से साठगांठ करके हर्रैया तहसील में ही कानूनगों के पद पर है तैनात

बस्ती (उत्तर प्रदेश):- बस्ती जिले के अर्न्तगत तहसील हर्रैया में तैनात अनिल श्रीवास्तव कानूनगो (राजस्व निरीक्षक ) के गुंडई का वीडियो तेजतर्रार उपजिलाधिकारी गुलाब चन्द्र के लिए चुनौती बना हुआ है . जनचर्चाओं की माने तो अनिल श्रीवास्तव राजस्व निरीक्षक के लिए यह कोई नई बात नहीं है आए दिन इस तरह के मामले कानूनगो अनिल श्रीवास्तव के आते रहते हैं.

आपको बताते चलें कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र से दिनांक -08-12-2022 दिन – वृहस्पतिवार को अनिल श्रीवास्तव कानूनगो क्षेत्र से अपनी ब्रेजा कार से वापस लौट रहे थे कि रास्ते में कप्तानगंज थाने के पीछे मनिकरपुर गांव में शिव मंन्दिर के सामने बोलेरो गाड़ी आ गयी रास्ता इतना सॅकरा है कि ब्रेजा और बोलेरों एक दूसरों को पार न कर सके . बोलेरों को पीछे करने के लिए अनिल श्रीवास्तव कानूनगों ने कहा जब तक बोलेरों ड्राईवर गाड़ी बैक करता तब तक कानूनगों ब्रेजा गाड़ी से उतर कर बोलेरों ड्राईवर की मां बहन को गालियां देते हुए थप्पड़ों से मारना शुरू कर दिया मीडिया को देखकर कानूनगों साहब तिलमिलाने लगे और बोलेरों ड्राईवर पर उल्टा शराब पीने का आरोप लगाने लगे . ताकि मीडिया को पता चल जाएं कि बोलेरों ड्राईवर शराब पीकर चला रहा है . अनिल श्रीवास्तव कानूनगों के द्वारा की गयी गुंडई की चर्चा जिले में बनी हुई है .कानूनगों पूर्व में 10 वर्षो से ऊपर लगातार हर्रैया तहसील में लेखपाल थे उसके बाद बस्ती सदर तहसील में स्थानान्तरण हो गया था . अनिल श्रीवास्तव लेखपाल का बस्ती सदर तहसील में कानूनगों (राजस्व निरीक्षक ) पद पर प्रमोशन हो गया . कानूनगों पद पर प्रमोशन होने के बाद अधिकारियों की मिलीभगत से शासनादेश को ताख पर रख कर किसी अन्य तहसील में स्थानान्तरण करने के बजाए हरैया तहसील में स्थानांतरण हो गया जहाँ पहले से ही लूट का अड्डा बना हुआ था इन्ही लूट अड्डों पर अनिल श्रीवास्तव कानूनगों की डियूटी है जहा बड़े – बड़े भ्रष्टाचार की घटना को अंजाम दे रहा है . कानूनगों ने थप्पड़ मारने के बाद बोलेरों ड्राईवर को फर्जी मुकदमें में फंसाकर जेल भेजवाने की भी धमकी दिया है जिसके दहशत में पीड़ित बोलेरों ड्राईवर अभी तक तहरीर देने की हिम्मत नही कर रहा है . कानूनगों के गुंडई का वीडियों वायरल होने के बाद उपजिलाधिकारी गुलाब चन्द्र ने सोशल मीडिया के खबरों का संज्ञान लिया और कानूनगों के द्वारा की गयी वायरल वीडियों के आधार पर निष्पक्ष जांच का आदेश कप्तानगंज नायब तहसीलदार निखलेश चौधरी को दिया है . उपजिलाधिकारी गुलाब चन्द्र ने कहा कि गुंडई का वायरल वीडियों एवं नायब तहसीलदार की जांच के आधार पर अनिल श्रीवास्तव कानूनगों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जायेगी .

हर्रैया एसडीएम के लिए चुनौती बना राजस्व निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव, वायरल वीडियों