Tuesday , 28 March 2023
बस्ती जिले के नवनियुक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक आर के भरद्वाज ने कार्यभार संभाला

बस्ती जिले के नवनियुक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक आर के भरद्वाज ने कार्यभार संभाला

बस्ती/उत्तर प्रदेश

बस्ती परिक्षेत्र के नवनियुक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक आर के भरद्वाज ने देर शाम कार्यभार ग्रहण किया.महोदय द्वारा जन सुनवाई ,जघन्य अपराध/साइबर अपराध रोकथाम व महिला एवं बेटियों की सुरक्षा प्राथमिकता होगी.

2005 बैच के आईपीएस आर के भरद्वाज ने मंगलवार की देर शाम डीआईजी बस्ती का कार्यभार ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था व महिला अपराध नियंत्रण के अलावा जन शिकायत निस्तारण व ट्रैफिक में सुधार को प्राथमिकता करार देते हुए कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. नशे को बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि नशा उन्मूलन के लिए समाज के साथ मिलकर काम किया जाएगा.साइबर अपराध के मामलों का निस्तारण तेजी से हो, इसके प्रयास भी होंगे. पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के कार्यों को भी आगे बढ़ाया जाएगा.

पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती के पहले डीआई जी विन्धयाचल परिक्षेत्र, डीआईजी एसआईटी लखनऊ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी, एसपी सुरक्षा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली,एस पी रेलवे इलाहाबाद अनुभाग, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर,एस पी खीरी ,एस पी बाराबंकी, एस पी रामपुर समेत प्रदेश दर्जनों जिले के पुलिस अधीक्षक पद पर रह चुके हैं .

इसके अतिरिक्त आईजी दिल्ली विश्वविद्यालय से जन्तु विज्ञान से मास्टर आफ साइंस की उपाधि ग्रहण की गयी है. आईजी द्वारा यूएस ट्रेनिंग एकेडमी मायोक नार्थ कारोलिना (यूएसए) से एटीए पोस्ट ब्लास्ट इनवेस्टीगेशन कोर्स, नेशनल पुलिस एकेडमी हैदराबाद एण्ड चार्ल्स स्टूर्ट यूनिवर्सिटी मेलबार्न आस्ट्रेलिया से मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम फेज-3 एवं नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राईटस कार्डिनेशन सेन्टर हांगकांग से इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी इनफोर्समेन्ट वर्कशाप किया गया है.

आईजी को वर्ष 2012 में वेस्ट इलेक्ट्राल प्रेक्टिस के लिये नेशनल अवार्ड व वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री द्वारा कुंभ सेवा मेडल प्रदान किया गया जा चुका है.

बस्ती जिले के नवनियुक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक आर के भरद्वाज ने कार्यभार संभाला